मत्ती 14:24 - नवीन हिंदी बाइबल24 परंतु उस समय नाव किनारे से कई मील दूर लहरों के थपेड़े खा रही थी, क्योंकि हवा विपरीत थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 तब तक नाव किनारे से मीलों दूर जा चुकी थी और लहरों में थपेड़े खाती डगमगा रही थी। सामने की हवा चल रही थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 उस समय नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि हवा साम्हने की थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 नाव उस समय तट से एक-दो किलोमीटर दूर जा चुकी थी। वह लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि वायु प्रतिकूल थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 उस समय नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि हवा सामने की थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 विपरीत दिशा में हवा तथा लहरों के थपेड़े खाकर नाव तट से बहुत दूर निकल चुकी थी. अध्याय देखें |