मत्ती 13:35 - नवीन हिंदी बाइबल35 जिससे कि वह वचन जो भविष्यवक्ता के द्वारा कहा गया था, पूरा हो : मैं दृष्टांतों में बोलने के लिए अपना मुँह खोलूँगा; मैं जगत की उत्पत्ति से छिपी हुई बातों को प्रकट करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 ऐसा इसलिये था कि परमेश्वर ने भविष्यवक्ता के द्वारा जो कुछ कहा था वह पूरा होः परमेश्वर ने कहा, “मैं दृष्टान्त कथाओं के द्वारा अपना मुँह खोलूँगा। सृष्टि के आदिकाल से जो बातें छिपी रही हैं, उन्हें उजागर करूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो कि मैं दृष्टान्त कहने को अपना मुंह खोलूंगा: मैं उन बातों को जो जगत की उत्पत्ति से गुप्त रही हैं प्रगट करूंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 जिससे नबी का यह कथन पूरा हो जाए, “मैं दृष्टान्तों में बोलूँगा। सृष्टि के आरम्भ से जो गुप्त है, उसे मैं प्रकट करूँगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो : “मैं दृष्टान्त कहने को अपना मुँह खोलूँगा : मैं उन बातों को जो जगत की उत्पत्ति से गुप्त रही हैं प्रगट करूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 कि भविष्यवक्ता द्वारा की गई यह भविष्यवाणी पूरी हो जाए: मैं दृष्टान्तों में वार्तालाप करूंगा, मैं वह सब कहूंगा, जो सृष्टि के आरंभ से गुप्त है. अध्याय देखें |