Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 11:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 “क्या तू ही वह है जो आनेवाला था या हम किसी और की प्रतीक्षा करें?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 पूछा कि “क्या तू वही है ‘जो आने वाला था’ या हम किसी और आने वाले की बाट जोहें?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 कि क्या आनेवाला तू ही है: या हम दूसरे की बाट जोहें?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 “क्‍या आप वही हैं, जो आने वाले थे या हम किसी और की प्रतीक्षा करें?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 “क्या आनेवाला तू ही है, या हम किसी दूसरे की बाट जोहें?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 “क्या आप वही है, जिसकी प्रतिज्ञा तथा प्रतीक्षा की गई हैं, या हम किसी अन्य का इंतजार करें?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 11:3
38 क्रॉस रेफरेंस  

जो तुझे आशीर्वाद देंगे, मैं उन्हें आशिष दूँगा, तथा जो तुझे कोसेगा, मैं उसे शाप दूँगा; और पृथ्वी के सब कुल तुझमें आशिष पाएँगे।”


और मैं तेरे और इस स्‍त्री के बीच, तथा तेरे वंश और इसके वंश के बीच बैर उत्पन्‍न करूँगा; वह तेरे सिर को कुचलेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा।”


जब तक जातियाँ उसके पास उपहार लेकर न आएँ और राज्य-राज्य के लोग उसके अधीन न हो जाएँ, तब तक न तो यहूदा से राजदंड छूटेगा, और न उसके वंश से शासन करने का अधिकार छीना जाएगा।


धन्य है वह जो यहोवा के नाम से आता है। हम तुम्हें यहोवा के घर से आशिष देते हैं।


यह वही है जिसके विषय में लिखा है : देख, मैं अपने दूत को तेरे आगे भेज रहा हूँ, जो तेरे आगे तेरा मार्ग तैयार करेगा।


तब यीशु ने उन्हें उत्तर दिया,“जो कुछ तुम सुनते और देखते हो, उसे जाकर यूहन्‍ना को बताओ :


सिय्योन की बेटी से कहो, “देख तेरा राजा तेरे पास आ रहा है; वह नम्र है और एक गधे पर, अर्थात् लद्दू के बच्‍चे पर बैठा है।”


उसके आगे और पीछे चलनेवाले लोग यह नारे लगा रहे थे : दाऊद के पुत्र को होशन्‍ना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है; सर्वोच्‍च स्थान में होशन्‍ना।


उसके आगे और पीछे चलनेवाले, नारे लगा रहे थे : होशन्‍ना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है!


धन्य है वह राजा, जो प्रभु के नाम से आता है; स्वर्ग में शांति और सर्वोच्‍च स्थान में महिमा हो।


उसने उससे कहा, “हाँ प्रभु, मैं तो विश्‍वास कर चुकी हूँ कि तू परमेश्‍वर का पुत्र मसीह है जो जगत में आनेवाला था।”


तो लोग खजूर की टहनियाँ लेकर उससे मिलने निकले और चिल्‍लाने लगे : होशन्‍ना! धन्य है इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।


वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों को लेकर तुम्हें बताएगा।


यीशु ने उससे कहा,“हे नारी, मेरा विश्‍वास कर, क्योंकि वह समय आता है जब तुम पिता की आराधना न तो इस पहाड़ पर और न ही यरूशलेम में करोगे।


तब जो आश्‍चर्यजनक चिह्‍न यीशु ने दिखाया, उसे देखकर लोग कहने लगे, “सचमुच यह वही भविष्यवक्‍ता है, जो इस जगत में आनेवाला था।”


भीड़ में से बहुतों ने उस पर विश्‍वास किया और कहने लगे, “जब मसीह आएगा तो क्या वह इससे अधिक चिह्‍न दिखाएगा जो इसने दिखाए?”


क्योंकि अब थोड़े ही समय में आनेवाला आएगा, और वह देर नहीं करेगा;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों