भजन संहिता 96:12 - नवीन हिंदी बाइबल12 मैदान और जो कुछ उसमें है, प्रफुल्लित हों! तब वन के सारे वृक्ष जय जयकार करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 अरे ओ खेतों और उसमें उगने वाली हर वस्तु आनन्दित हो जाओ! हे वन के वृक्षो गाओ और आनन्द मनाओ! अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 मैदान और जो कुछ उस में है, वह प्रफुल्लित हो; उसी समय वन के सारे वृक्ष जयजयकार करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12-13 धरती और जो कुछ उसमें है, वह प्रफुल्लित हो। जब प्रभु आएगा, तब वन के समस्त वृक्ष प्रभु के सम्मुख जयजयकार करेंगे। वह पृथ्वी का न्याय करने को आएगा। वह धार्मिकता से संसार का, और सच्चाई से सभी जातियों का न्याय करेगा अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 मैदान और जो कुछ उस में है, वह प्रफुल्लित हो; उसी समय वन के सारे वृक्ष जयजयकार करेंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 समस्त मैदान और उनमें चलते फिरते रहे सभी प्राणी उल्लसित हों; तब वन के समस्त वृक्ष आनंद में गुणगान करने लगेंगे. अध्याय देखें |