Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 91:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 वह तुझे बहेलिए के जाल से और महामारी से बचाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 परमेश्वर तुझको सभी छिपे खतरों से बचाएगा। परमेश्वर तुझको सब भयानक व्याधियों से बचाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 वह तुझे बहेलिए के फंदे से, घातक महामारी से छुड़ाएगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वह तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 वह तुम्हें सभी फंदे से बचाएंगे, वही घातक महामारी से तुम्हारी रक्षा करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 91:3
16 क्रॉस रेफरेंस  

पक्षी के समान हमारा प्राण बहेलिए के जाल से छूट गया; उसका जाल फट गया, और हम बच निकले।


मुझे उस फंदे से, जो उन्होंने मेरे लिए लगाया है, और अनर्थकारियों के जाल से बचा।


अंत में उस युवक का कलेजा तीर से बेधा जाएगा। वह ऐसे पक्षी के समान है जो वेग से जाल की ओर उड़ता है और नहीं जानता कि वह अपने प्राणों से हाथ धो बैठेगा।


तू स्वयं को हरिण के समान शिकारी के हाथ से, और पक्षी के समान बहेलिए के हाथ से बचा ले।


इसके अतिरिक्‍त, मनुष्य नहीं जानता कि उसका समय कब आएगा। जैसे मछलियाँ जाल में, और पक्षी फंदे में फँस जाते हैं, वैसे ही मनुष्य ऐसे बुरे समय में फँस जाते हैं जो उन पर अचानक आ पड़ता है।


और सचेत होकर शैतान के फंदे से बच निकलें, जिसने उन्हें अपनी इच्छा पूरी करने के लिए बंदी बना रखा है।


परंतु जो धनी होना चाहते हैं वे ऐसी परीक्षा, फंदे और अनेक मूर्खतापूर्ण तथा हानिकारक अभिलाषाओं में पड़ जाते हैं जो मनुष्यों को पतन और विनाश के समुद्र में डुबा देती हैं।


तू उस महामारी से भी न डरेगा जो अंधकार में फैलती है, और न उस विनाश से जो दोपहर में उजाड़ता है।


निश्‍चय परमेश्‍वर अपने शत्रुओं के सिर को, अर्थात् जो अधर्म के मार्ग पर चलता रहता है, उसके बालों भरे सिर को कुचल देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों