Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 परमेश्‍वर पवित्र लोगों की सभा में अत्यंत भययोग्य है; और जो उसके चारों ओर हैं उनमें वही सब से अधिक आदर के योग्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 परमेश्वर पवित्र लोगों के साथ एकत्रित होता है। वे स्वर्गदूत उसके चारो ओर रहते हैं। वे उसका भय और आदर करते हैं। वे उसके सम्मान में खड़े होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 ईश्वर पवित्रों की गोष्ठी में अत्यन्त प्रतिष्ठा के योग्य, और अपने चारों ओर सब रहने वालों से अधिक भय योग्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 परमेश्‍वर पवित्र सन्‍तों की सभा में भयप्रद है, वह अपने चारों ओर रहनेवालों में महान और भयावह है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 परमेश्‍वर पवित्र लोगों की गोष्‍ठी में अत्यन्त प्रतिष्‍ठा के योग्य, और अपने चारों ओर सब रहनेवालों से अधिक भययोग्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 जब सात्विक एकत्र होते हैं, वहां परमेश्वर के प्रति गहन श्रद्धा व्याप्‍त होता है; सभी के मध्य वही सबसे अधिक श्रद्धा योग्य हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:7
17 क्रॉस रेफरेंस  

हमारे परमेश्‍वर यहोवा के तुल्य कौन है? वह तो ऊँचे पर विराजमान है,


हे स्वर्गदूतो, यहोवा को सराहो; हाँ, यहोवा की महिमा और उसके सामर्थ्य को मानो।


क्योंकि परमप्रधान यहोवा भययोग्य है, वह समस्त पृथ्वी का महाराजा है।


हे प्रभु, देवताओं में तेरे तुल्य कोई भी नहीं, और न ही किसी के कार्य तेरे जैसे हैं।


तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा ने यही बात कही थी कि जो मेरे निकट आए वह मुझे पवित्र जाने, और सब लोगों के सामने मेरी महिमा हो।” इस पर हारून चुप रहा।


उनसे मत डरो, जो शरीर को घात करते हैं पर आत्मा को घात नहीं कर सकते; बल्कि उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है।


तब सारी कलीसिया पर और इस बात के सब सुननेवालों पर बड़ा भय छा गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों