Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 परंतु उस पर मेरी सच्‍चाई और करुणा बनी रहेंगी, और मेरे नाम के द्वारा उसका सींग ऊँचा किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 मैं अपने चुने हुए राजा को सदा प्रेम करूँगा और उसे समर्थन दूँगा। मैं उसे सदा ही शक्तिशाली बनाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 परन्तु मेरी सच्चाई और करूणा उस पर बनी रहेंगी, और मेरे नाम के द्वारा उसका सींग ऊंचा हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 मेरी सच्‍चाई और करुणा उसके साथ रहेंगी; मेरे नाम से उसका मस्‍तक ऊंचा होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 परन्तु मेरी सच्‍चाई और करुणा उस पर बनी रहेंगी, और मेरे नाम के द्वारा उसका सींग ऊँचा हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 मेरी सच्चाई तथा मेरा करुणा-प्रेम उस पर बना रहेगा, मेरी महिमा उसकी कीर्ति को ऊंचा रखेगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:24
15 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि परमेश्‍वर की जितनी भी प्रतिज्ञाएँ हैं, वे उसमें “हाँ” ही “हाँ” हैं। इसलिए उसमें हमारे द्वारा “आमीन” भी परमेश्‍वर की महिमा के लिए होती है।


क्योंकि उसने मुझसे प्रेम किया है, इसलिए मैं उसे छुड़ाऊँगा; मैं उसकी रक्षा करूँगा, क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया है।


मैं जगत में अब और नहीं रहूँगा परंतु वे जगत में रहेंगे, और मैं तेरे पास आ रहा हूँ। हे पवित्र पिता, अपने उस नाम के द्वारा जो तूने मुझे दिया, उनकी रक्षा कर, ताकि वे हमारे समान एक हों।


“मैंने तेरे नाम को उन मनुष्यों पर प्रकट किया है जिन्हें तूने मुझे जगत में से दिया। वे तेरे थे और तूने उन्हें मुझे दिया, और उन्होंने तेरे वचन का पालन किया है।


व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई, परंतु अनुग्रह और सच्‍चाई यीशु मसीह के द्वारा आई।


परंतु मैं अपनी करुणा उस पर से न हटाऊँगा, और न अपनी सच्‍चाई त्यागकर झूठा ठहरूँगा।


मैं उस पर अपनी करुणा सदा बनाए रहूँगा, और उसके साथ मेरी वाचा अटल रहेगी।


तेरी विजय के कारण हम ऊँचे स्वर से हर्षित होकर गाएँगे, और अपने परमेश्‍वर के नाम का झंडा फहराएँगे। यहोवा तेरी सब विनतियाँ पूरी करे!


संकट के दिन यहोवा तेरी सुन ले! याकूब के परमेश्‍वर का नाम तेरी रक्षा करे!


वह परमेश्‍वर के सम्मुख सर्वदा बना रहे। तू उसकी रक्षा करने के लिए करुणा और सच्‍चाई को ठहरा।


और मैंने उन्हें तेरा नाम बताया और बताता रहूँगा, ताकि जो प्रेम तूने मुझसे रखा वह उनमें रहे और मैं उनमें।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों