Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 86:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 हे प्रभु, देवताओं में तेरे तुल्य कोई भी नहीं, और न ही किसी के कार्य तेरे जैसे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 हे परमेश्वर, तेरे समान कोई नहीं। जैसे काम तूने किये हैं वैसा काम कोई भी नहीं कर सकता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 हे प्रभु देवताओं में से कोई भी तेरे तुल्य नहीं, और ने किसी के काम तेरे कामों के बराबर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 हे स्‍वामी, देवताओं में न तुझ जैसा कोई है, और न तेरे जैसे कार्य किसी और के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 हे प्रभु, देवताओं में से कोई भी तेरे तुल्य नहीं, और न किसी के काम तेरे कामों के बराबर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 प्रभु, देवताओं में कोई भी आपके तुल्य नहीं है; आपके कृत्यों की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 86:8
16 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तो जानता हूँ कि यहोवा महान है, और हमारा प्रभु सब देवताओं से बढ़कर है।


उसी का जो स्वयं बड़े-बड़े आश्‍चर्यकर्म करता है, उसकी करुणा सदा की है।


क्योंकि आकाश में यहोवा के तुल्य कौन है? स्वर्गीय प्राणियों में से कौन है जो यहोवा के समान है?


परमेश्‍वर पवित्र लोगों की सभा में अत्यंत भययोग्य है; और जो उसके चारों ओर हैं उनमें वही सब से अधिक आदर के योग्य है।


हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा, हे याह, तेरे समान सामर्थी कौन है? तेरी सच्‍चाई तो तेरे चारों ओर है।


क्योंकि यहोवा महान परमेश्‍वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है।


हे यहोवा, देवताओं में तेरे तुल्य कौन है? तेरे जैसा पवित्रता में महाप्रतापी, स्तुति में भययोग्य, और अद्भुत कार्य करनेवाला कौन है?


तब हारून ने मिस्र के जलाशयों के ऊपर अपना हाथ बढ़ाया, और मेंढकों ने आकर मिस्र देश को भर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों