Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 83:18 - नवीन हिंदी बाइबल

18 जिससे वे यह जान लें कि केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 वे लोग तभी जानेंगे कि तू परमेश्वर है। तभी वे जानेंगे तेरा नाम यहोवा है। तभी वे जानेंगे तू ही सारे जगत का परम परमेश्वर है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 जिस से यह जानें कि केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 वे जान लें कि तू ही जिसका नाम प्रभु है, समस्‍त पृथ्‍वी पर सर्वोच्‍च है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 जिससे ये जानें कि केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 वे यह जान लें कि आप, जिनका नाम याहवेह है, मात्र आप ही समस्त पृथ्वी पर सर्वोच्च हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 83:18
21 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम ने उस स्थान का नाम “यहोवा यिरे” रखा। इसलिए आज तक कहा जाता है कि यहोवा के पहाड़ पर उपाय किया जाएगा।


तब यहोवा आकाश में गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई।


जो मेरे प्राण के खोजी हैं वे लज्‍जित और अपमानित हों! जो मेरी हानि की योजना बनाते हैं वे पीछे खदेड़े जाएँ और लज्‍जित हों!


अपने प्रकोप से उनका विनाश कर, हाँ, उनका विनाश कर जिससे उनका अंत हो जाए, और समस्त पृथ्वी के लोग यह जानें कि परमेश्‍वर याकूब पर राज्य करता है। सेला।


यहोवा ने स्वयं को प्रकट किया है, उसने न्याय किया है; दुष्‍ट अपने ही हाथों के कार्य से फँस जाता है। हिग्गायोन। सेला।


मैं तेरे कारण मगन और आनंदित होऊँगा, हे परमप्रधान, मैं तेरे नाम का भजन गाऊँगा।


परंतु हे यहोवा, तू सदा ऊँचे पर विराजमान रहेगा।


क्योंकि हे यहोवा, तू सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है; तू सारे देवताओं से महान ठहरा है।


मैंने सर्वशक्‍तिमान ईश्‍वर के रूप में अब्राहम, इसहाक, और याकूब को दर्शन दिए, परंतु मैंने यहोवा के नाम से स्वयं को उन पर प्रकट न किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों