Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 80:15 - नवीन हिंदी बाइबल

15 तूने इस लता को अपने दाहिने हाथ से लगाया था, और इसकी कोमल शाखा को तूने अपने लिए दृढ़ किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हे परमेश्वर, अपनी उस दाखलता को देख जिसको तूने स्वयं निज हाथों से रोपा था। इस बच्चे पौधे को देख जिसे तूने बढ़ाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 ये पौधा तू ने अपने दाहिने हाथ से लगाया, और जो लता की शाखा तू ने अपने लिये दृढ़ की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 इस बेल को तूने अपने दाहिने हाथ से रोपा था; इस शाखा को तूने अपने लिए सुदृढ़ किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 यह पौधा तू ने अपने दाहिने हाथ से लगाया, और जो लता की शाखा तू ने अपने लिये दृढ़ की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 और इस द्राक्षालता की हां उस पौधे की जिसे आपके दायें हाथ ने लगाया है, तथा उस पुत्र को देखिए, जिसे आपने स्वयं सशक्त बनाया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 80:15
16 क्रॉस रेफरेंस  

तू मिस्र से एक दाखलता उखाड़ लाया; और तूने अन्यजातियों को निकालकर उसे लगा दिया।


मेरा हाथ उसके साथ बना रहेगा; मेरी भुजा भी उसे दृढ़ रखेगी।


हे यहोवा, कब तक? लौट आ और अपने दासों पर तरस खा!


फिर यीशु उनसे दृष्‍टांतों में बातें करने लगा :“किसी मनुष्य ने अंगूर का बगीचा लगाया, और उसके चारों ओर बाड़ा बनाया, उसका रसकुंड खोदा और बुर्ज बनाया, फिर उसे किसानों को ठेके पर देकर यात्रा पर चला गया।


“सच्‍ची दाखलता मैं हूँ, और मेरा पिता किसान है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों