भजन संहिता 78:39 - नवीन हिंदी बाइबल39 उसे स्मरण रहा कि वे तो नश्वर हैं, अर्थात् उस वायु के समान हैं, जो चली जाती है और लौटकर नहीं आती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 परमेश्वर को याद रहा कि वे मात्र मनुष्य हैं। मनुष्य केवल हवा जैसे है जो बह कर चली जाती है और लौटती नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 उसको स्मरण हुआ कि ये नाशमान हैं, ये वायु के समान हैं जो चली जाती और लौट नहीं आती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 उसको स्मरण था कि ये तो प्राणी मात्र हैं, पवन के सदृश हैं, जो जाकर लौटता नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 उसको स्मरण रहा कि ये नाशमान हैं, ये वायु के समान हैं जो चली जाती और लौट नहीं आती। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 परमेश्वर को यह स्मरण रहा कि वे मात्र मनुष्य ही हैं—पवन के समान, जो बहने के बाद लौटकर नहीं आता. अध्याय देखें |