Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 उसने उनके खाने के लिए मन्‍ना बरसाया, और स्वर्ग से अन्‍न दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और उनके लिये खाने को मन्ना बरसाया, और उन्हे स्वर्ग का अन्न दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 और खाने के लिए उन पर मन्ना की वर्षा की; परमेश्‍वर ने उन्‍हें स्‍वर्ग का अन्न दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और उनके लिये खाने को मन्ना बरसाया, और उन्हें स्वर्ग का अन्न दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 उन्होंने उनके भोजन के लिए मन्‍ना वृष्टि की, उन्होंने उन्हें स्वर्गिक अन्‍न प्रदान किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने माँगा तब उसने बटेरें भेजीं, और उन्हें स्वर्गीय भोजन से तृप्‍त किया।


हे परमेश्‍वर, तूने बहुतायत से वर्षा भेजी; तेरा निज भाग बहुत सूखा था, परंतु तूने उसे हरा-भरा कर दिया।


फिर जब ओस की परत सूख गई तो देखो, जंगल की भूमि पर पाले के कणों के समान छोटे-छोटे छिलके पड़े थे।


तब यहोवा ने मूसा से कहा, “देखो, मैं तुम लोगों के लिए आकाश से भोजन-वस्तु बरसाऊँगा, और लोग प्रतिदिन बाहर जाकर दिन भर का भोजन बटोरेंगे। इस प्रकार मैं उनकी परीक्षा करूँगा कि क्या वे मेरी व्यवस्था पर चलते हैं या नहीं।


सब ने एक ही आत्मिक भोजन किया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों