Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 76:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 हे याकूब के परमेश्‍वर, तेरी घुड़की से रथ के सवार और घोड़े गहरी नींद में पड़े हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 याकूब का परमेश्वर उन सैनिकों पर गरजा और वह सेना रथों और अश्वों सहित गिरकर मर गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 और शूरवीरों में से किसी का हाथ न चला। हे याकूब के परमेश्वर, तेरी घुड़की से, रथों समेत घोड़े भारी नींद में पड़े हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 हे याकूब के परमेश्‍वर, तेरी डांट से अश्‍व और अश्‍वारोही दोनों गहरी नींद में सो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 हे याकूब के परमेश्‍वर, तेरी घुड़की से, रथों समेत घोड़े भारी नींद में पड़े हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 याकोब के परमेश्वर, ऐसी प्रचंड थी आपकी फटकार, कि अश्व और रथ दोनों ही नष्ट हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 76:6
20 क्रॉस रेफरेंस  

तेरी घुड़की से जल भाग गया; तेरे गरजने की आवाज़ से वह घबराकर भाग गया।


हे यहोवा, तेरी डाँट से और तेरे नथनों की साँस के झोंके से जल के सोते दिखाई दिए, और पृथ्वी की नींव प्रकट हुई।


उन्होंने उसे आग से जला दिया, और काट डाला। तेरी घुड़की से वे नष्‍ट हो जाएँ।


तब मूसा और इस्राएलियों ने यहोवा के लिए यह गीत गाया। उन्होंने कहा, “मैं यहोवा के लिए गीत गाऊँगा, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों सहित सवारों को उसने समुद्र में पटक दिया है।


तूने अपनी साँस की आँधी चलाई, तब समुद्र ने उन्हें ढाँप लिया; वे सीसे के समान अथाह जल में डूब गए।


मरियम उनके साथ यह टेक गाती गई : “यहोवा के लिए गीत गाओ, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों सहित सवारों को उसने समुद्र में पटक दिया है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों