भजन संहिता 7:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 यदि मैंने उनके साथ बुराई की हो जो मेरे साथ मेल रखते हैं, या मैंने उसे लूटा हो जो अकारण मेरा विरोधी था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मैंने अपने मित्रों के साथ बुरा नहीं किया और अपने मित्र के शत्रुओं की भी मैंने सहायता नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 यदि मैं ने अपने मेल रखने वालों से भलाई के बदले बुराई की हो, (वरन मैं ने उसको जो अकारण मेरा बैरी था बचाया है) अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 यदि मैंने अपने मित्र से बदले में बुराई की, अथवा अपने शत्रु को अकारण लूटा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यदि मैं ने अपने मेल रखनेवालों से भलाई के बदले बुराई की हो, या मैं ने उसको जो अकारण मेरा बैरी था लूटा है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 यदि मैंने उसकी बुराई की है, जिसके साथ मेरे शान्तिपूर्ण संबंध थे, अथवा मैंने अपने शत्रु को अकारण ही मुक्त कर दिया है, अध्याय देखें |