Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 7:12 - नवीन हिंदी बाइबल

12 यदि मनुष्य मन न फिराए, तो परमेश्‍वर अपनी तलवार की धार पैनी करेगा। उसने अपना धनुष चढा़कर तीर साध लिया है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12-13 परमेश्वर जब कोई निर्णय ले लेता है, तो फिर वह अपना मन नहीं बदलता है। उसमें लोगों को दण्डित करने की क्षमता है। उसने मृत्यु के सब सामान साथ रखे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 यदि मनुष्य न फिरे तो वह अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा; वह अपना धनुष चढ़ाकर तीर सन्धान चुका है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 यदि मनुष्‍य पश्‍चात्ताप न करे, तो परमेश्‍वर अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा। सचमुच उसने अपना धनुष चढ़ाया और तीर से निशाना साधा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 यदि मनुष्य न फिरे तो वह अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा; वह अपना धनुष चढ़ाकर तीर सन्धान चुका है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 यदि मनुष्य पश्चात्ताप न करे, परमेश्वर अपनी तलवार की धार तीक्ष्ण करते हैं; वह अपना धनुष साध बाण डोरी पर चढ़ा लेते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 7:12
15 क्रॉस रेफरेंस  

ऐसा कार्य करना तुझसे दूर रहे कि तू दुष्‍ट के साथ-साथ धर्मी को भी मार डाले, तथा धर्मी और दुष्‍ट दोनों की दशा एक समान हो जाए। यह बात तुझसे दूर ही रहे। क्या सारी पृथ्वी का न्यायी वह न करेगा जो न्यायसंगत हो?”


यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फंदों को काट डाला है।


हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, हमें फिर से स्थापित कर और अपना कोप हम पर से हटा ले।


तूने जाति-जाति को झिड़का और दुष्‍ट को नष्‍ट किया है; तूने उनका नाम सदा-सर्वदा के लिए मिटा दिया है।


अब कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर रखा है, और प्रत्येक पेड़ जो अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंक दिया जाता है।


इसलिए पश्‍चात्ताप करो और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों