Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 7:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैंने तेरी शरण ली है। उन सब से जो मेरा पीछा करते हैं, मुझे बचा और छुटकारा दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे मेरे यहोवा परमेश्वर, मुझे तुझ पर भरोसा है। उन व्यक्तियों से तू मेरी रक्षा कर, जो मेरे पीछे पड़े हैं। मुझको तू बचा ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मेरा भरोसा तुझ पर है; सब पीछा करने वालों से मुझे बचा और छुटकारा दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 प्रभु, मेरे परमेश्‍वर! मैं तेरी शरण में आया हूँ; मेरा पीछा करने वालों से मुझे बचा, उनसे मुझे मुक्‍त कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मेरा भरोसा तुझ पर है; सब पीछा करनेवालों से मुझे बचा और छुटकारा दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याहवेह, मेरे परमेश्वर! मैं आपके ही आश्रय में आया हूं; उन सबसे मुझे बचा लीजिए, जो मेरा पीछा कर रहे हैं, उन सबसे मेरी रक्षा कीजिए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 7:1
29 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने यहोवा की शरण ली है। तुम मेरे प्राण से कैसे कह सकते हो, “पक्षी के समान अपने पहाड़ पर उड़ जा”?


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मुझ पर ध्यान दे और मुझे उत्तर दे; मेरी आँखों में ज्योति चमका, कहीं ऐसा न हो कि मैं मृत्यु की नींद में सो जाऊँ।


परंतु मैंने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है, मेरा हृदय तेरे उद्धार के कारण मगन होगा।


यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।


तू ही तो मेरे दीपक को जलाता है; मेरा परमेश्‍वर यहोवा मेरे अंधियारे को उजियाला कर देता है।


हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर भरोसा रखा है, मुझे लज्‍जित होने न दे। मेरे शत्रुओं को मुझ पर विजयी न होने दे।


हे यहोवा, मेरा न्याय कर, क्योंकि मैं खराई से चलता रहा हूँ, और मेरा भरोसा यहोवा पर अटल है।


उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्‍वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्‍टों के दाँत तोड़ डाले हैं।


ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं सदा-सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी, और तूने मुझे भला-चंगा किया।


मेरी आयु तेरे हाथ में है, तू मुझे मेरे शत्रुओं और मेरे सतानेवालों के हाथ से छुड़ा ले।


दुष्‍ट पर तो बहुत दुःख आते हैं, परंतु यहोवा पर भरोसा रखनेवाले को उसकी करुणा घेरे रहेगी।


तब मैं परमेश्‍वर की वेदी के पास जाऊँगा, उस परमेश्‍वर के पास जो मेरा असीम आनंद है। हे परमेश्‍वर, हे मेरे परमेश्‍वर, मैं वीणा बजाते हुए तेरी स्तुति करूँगा।


वह मुझे पुकारकर कहेगा, ‘तू मेरा पिता, मेरा परमेश्‍वर और मेरे उद्धार की चट्टान है।’


तुम मसीह के द्वारा उस परमेश्‍वर पर विश्‍वास करते हो, जिसने मसीह को मृतकों में से जिलाया और उसे महिमा दी कि तुम्हारा विश्‍वास और आशा परमेश्‍वर पर हो।


इसलिए जो भी परमेश्‍वर की इच्छा के अनुसार दुःख उठाते हैं, वे भलाई करते हुए अपने आपको विश्‍वासयोग्य सृष्‍टिकर्ता के हाथों में सौंप दें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों