Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 66:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 परमेश्‍वर से कहो, “तेरे कार्य क्या ही भययोग्य हैं! तेरे बड़े सामर्थ्य के कारण तेरे शत्रु तुझे झुककर प्रणाम करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 उसके अति अद्भुत कामों से परमेश्वर को बखानों! हे परमेश्वर, तेरी शक्ति बहुत बड़ी है। तेरे शत्रु झुक जाते और वे तुझसे डरते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 परमेश्वर से कहो, कि तेरे काम क्या ही भयानक हैं! तेरी महासामर्थ्य के कारण तेरे शत्रु तेरी चापलूसी करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 परमेश्‍वर से यह कहो, “तेरे कार्य कितने भयप्रद हैं। तेरे असीम बल के कारण तेरे शत्रु तेरे सन्‍मुख घुटने टेकते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 परमेश्‍वर से कहो, “तेरे काम क्या ही भयानक हैं! तेरी महासामर्थ्य के कारण तेरे शत्रु तेरी चापलूसी करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 परमेश्वर से कहो, “कैसे आश्चर्यजनक हैं आपके महाकार्य! ऐसी अतुलनीय है आपकी सामर्थ्य, कि आपके शत्रु आपके सामने संकुचित होकर झुक जाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 66:3
19 क्रॉस रेफरेंस  

मेरा नाम सुनते ही वे मेरी आज्ञा का पालन करेंगे; परदेशी मेरे अधीन हो जाएँगे।


हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, तू जो पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों की और सुदूर समुद्र-वासियों की आशा है, तू धार्मिकता के साथ अद्भुत कार्यों के द्वारा हमें उत्तर देता है।


यहोवा के बैरी तो उसकी अधीनता में होंगे; और उनका दंड सदा बना रहेगा।


क्योंकि परमप्रधान यहोवा भययोग्य है, वह समस्त पृथ्वी का महाराजा है।


वह तो शासकों का अभिमान मिटा देगा; वह पृथ्वी के राजाओं के लिए भययोग्य है।


नरकटों में रहनेवाले पशु को, और साँड़ों के उस झुंड को जो देश-देश के बछड़ों के बीच है, झिड़क दे। वे चाँदी के टुकड़े लिए हुए प्रणाम करेंगे; जो लोग युद्ध से प्रसन्‍न रहते हैं, उन्हें उसने तितर-बितर किया है।


मरियम उनके साथ यह टेक गाती गई : “यहोवा के लिए गीत गाओ, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों सहित सवारों को उसने समुद्र में पटक दिया है।”


परदेशियों का साहस जाता रहेगा, और वे अपने किलों में से थरथराते हुए निकलेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों