Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 65:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 तूने वर्ष को मानो अपनी भलाई का मुकुट पहनाया है, तेरे मार्गों में भरपूरी पाई जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तू नये साल का आरम्भ उत्तम फसलों से करता है। तू भरपूर फसलों से गाड़ियाँ भर देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 अपनी भलाई से भरे हुए वर्ष पर तू ने मानो मुकुट धर दिया है; तेरे मार्गों में उत्तम उत्तम पदार्थ पाए जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 तू अपने मंगलमय वरदानों से वर्ष को मुकुट पहिनाता है, तेरे रथ-मार्गों के किनारे खेत लहलहाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 अपनी भलाई से भरे हुए वर्ष पर तू ने मानो मुकुट रख दिया है; तेरे मार्गों में उत्तम उत्तम पदार्थ पाए जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 आप वर्ष को विपुल उपज के द्वारा गौरवान्वित करते हैं, जिससे अन्‍न उत्तम-उत्तम पदार्थ से भंडार परिपूर्ण पाए जाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 65:11
17 क्रॉस रेफरेंस  

वह तेरे प्राण को नष्‍ट होने से बचाता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट रखता है।


हे यहोवा, तू धर्मी मनुष्य को आशिष देता है; तू उसे अपनी अनुग्रहरूपी ढाल से घेरे रहता है।


वे तेरे भवन की भरपूरी से तृप्‍त होते हैं, और तू उन्हें अपनी सुख की नदी में से पिलाता है।


भोलों का भाग मूर्खता ही होता है, परंतु समझदार लोगों को ज्ञान का मुकुट पहनाया जाता है।


यहोवा के सब मार्ग उनके लिए करुणा और सच्‍चाई हैं जो उसकी वाचा और उसकी नीतियों को मानते हैं।


तू ऊपरी जल पर अपना निवासस्थान बनाता है, और मेघों को अपना रथ बनाता है, तथा पवन के पंखों पर सवारी करता है।


परंतु यदि कुछ डालियाँ तोड़ दी गईं, और तुझे जंगली जैतून की डाली होने पर भी उनमें कलम लगाया गया, और तू अच्छे जैतून की जड़ के पोषक-तत्त्व का सहभागी हुआ,


तेरे लोग उसमें बस गए; हे परमेश्‍वर, तूने अपनी भलाई के कारण दरिद्रों को दान दिया है।


तू अपने निवासस्थान से पहाड़ों को सींचता है; तेरे कार्यों के फल से पृथ्वी तृप्‍त रहती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों