Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 64:10 - नवीन हिंदी बाइबल

10 धर्मी जन यहोवा के कारण आनंदित होकर उसकी शरण लेगा, और सब सीधे मनवाले उसकी स्तुति करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 सज्जनों को चाहिए कि वे यहोवा में प्रसन्न हो। वे उस पर भरोसा रखे। अरे! ओ सज्जनों! तुम सभी यहोवा के गुण गाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 धर्मी तो यहोवा के कारण आनन्दित होकर उसका शरणागत होगा, और सब सीधे मन वाले बड़ाई करेंगे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 भक्‍त प्रभु में आनन्‍दित हों, और उसकी शरण में आएं; निष्‍कपट हृदय वाले सब मनुष्‍य प्रभु की महिमा करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 धर्मी तो यहोवा के कारण आनन्दित होकर उसका शरणागत होगा, और सब सीधे मनवाले बड़ाई करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 धर्मी याहवेह में हर्षित होकर, उनका आश्रय लेंगे और सभी सीधे मनवाले उनका स्तवन करें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 64:10
12 क्रॉस रेफरेंस  

हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित और मगन रहो! हे सब सीधे मनवालो, आनंद से जय जयकार करो!


उसने मेरे मुँह में एक नया गीत डाला है, जो हमारे परमेश्‍वर की स्तुति का गीत है। बहुत से लोग यह देखकर भयभीत होंगे, और यहोवा पर भरोसा रखेंगे।


परंतु ऐसा कभी न हो कि मैं हमारे प्रभु यीशु मसीह के क्रूस को छोड़ किसी और बात पर घमंड करूँ, जिसके द्वारा संसार मेरे प्रति क्रूस पर चढ़ाया जा चुका है और मैं संसार के प्रति।


उसका वंश पृथ्वी पर पराक्रमी होगा; सीधे लोगों की संतान आशिष पाएगी।


धर्मी लोगों के लिए ज्योति, और सीधे मनवालों के लिए आनंद बोया गया है।


मेरी रक्षा कर, और मुझे छुड़ा ले; मुझे लज्‍जित न होने दे, क्योंकि मैं तेरी शरण लेता हूँ।


प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।


धर्मी ऐसा पलटा देखकर आनंदित होगा। वह अपने पैरों को दुष्‍ट के लहू से धोएगा।


मैंने यहोवा की शरण ली है। तुम मेरे प्राण से कैसे कह सकते हो, “पक्षी के समान अपने पहाड़ पर उड़ जा”?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों