भजन संहिता 61:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 मैं सर्वदा तेरे तंबू में वास करूँगा और तेरे पंखों की ओट में शरण लिए रहूँगा। सेला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 तेरे डेरे में, मैं सदा सदा के लिए निवास करूँगा। मैं वहाँ छिपूँगा जहाँ तू मुझे बचा सके। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मै तेरे तम्बू में युगानुयुग बना रहूंगा। मैं तेरे पंखों की ओट में शरण लिये रहुंगा अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मैं युग-युगान्त तेरे शिविर में रहूँगा; मैं तेरे पंखों के आश्रय में शरण लूंगा। सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मैं तेरे तम्बू में युगानुयुग बना रहूँगा। मैं तेरे पंखों की ओट में शरण लिए रहूँगा। (सेला) अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मेरी लालसा है कि मैं आपके आश्रय में चिरकाल निवास करूं और आपके पंखों की छाया में मेरी सुरक्षा रहे. अध्याय देखें |