Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 51:18 - नवीन हिंदी बाइबल

18 अपनी कृपा में सिय्योन की भलाई कर, और यरूशलेम की शहरपनाह को बना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 हे परमेश्वर, सिय्योन के प्रति दयालु होकर, उत्तम बन। तू यरूशलेम के नगर के परकोटे का निर्माण कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 प्रसन्न होकर सिय्योन की भलाई कर, यरूशलेम की शहरपनाह को तू बना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 कृपया तू सियोन की भलाई कर; तू यरूशलेम नगर का परकोटा बना दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 प्रसन्न होकर सिय्योन की भलाई कर, यरूशलेम की शहरपनाह को तू बना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 आपकी कृपादृष्टि से ज़ियोन की समृद्धि हो, येरूशलेम की शहरपनाह का पुनर्निर्माण हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 51:18
23 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को फिर बसाया है, और वह अपनी महिमा में प्रकट हुआ है।


क्योंकि परमेश्‍वर ही है जो तुम्हारे भीतर अपने भले उद्देश्य के लिए इच्छा रखने और कार्य करने दोनों का प्रभाव डालता है।


और उसने अपनी इच्छा के भले उद्देश्य के अनुसार अपने लिए पहले से ठहराया कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों,


“हे छोटे झुंड, मत डर! क्योंकि तुम्हारा पिता इससे प्रसन्‍न है कि तुम्हें राज्य दे।


इसी कारण हम सदैव तुम्हारे लिए प्रार्थना भी करते हैं कि हमारा परमेश्‍वर तुम्हें अपनी बुलाहट के योग्य समझे और भलाई की हर एक इच्छा और विश्‍वास के हर एक कार्य को सामर्थ्य के साथ पूरा करे,


यहोवा यरूशलेम को बना रहा है; वह इस्राएल के निकाले हुओं को इकट्ठा कर रहा है।


हे परमेश्‍वर, इस्राएल को उसके सारे संकटों से छुड़ा ले।


और अपनी इच्छा के भेद को अपने उस भले उद्देश्य के अनुसार हम पर प्रकट किया जो उसने मसीह में निर्धारित किया था


क्योंकि परमेश्‍वर सिय्योन का उद्धार करेगा, और यहूदा के नगरों को फिर से बनाएगा। तब लोग वहाँ फिर से बसकर उसके अधिकारी हो जाएँगे।


तब मैंने कहा, “देख, मैं आया हूँ! पुस्तक में मेरे विषय यही लिखा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों