Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 47:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 भजन गाओ, परमेश्‍वर का भजन गाओ। भजन गाओ, हमारे राजा का भजन गाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 परमेश्वर के गुणगान करते हुए गुण गाओ। हमारे राजा के प्रशंसा गीत गाओ। और उसके यशगीत गाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 परमेश्वर का भजन गाओ, भजन गाओ! हमारे महाराजा का भजन गाओ, भजन गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 परमेश्‍वर की स्‍तुति गाओ, स्‍तुति गाओ! हमारे राजा की स्‍तुति गाओ, स्‍तुति गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 परमेश्‍वर का भजन गाओ, भजन गाओ! हमारे महाराजा का भजन गाओ, भजन गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 स्तुति गान में परमेश्वर की वंदना करो, वंदना करो; स्तुति गान में हमारे राजाधिराज की वंदना करो, वंदना करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 47:6
16 क्रॉस रेफरेंस  

तब राजा अपने दाहिनी ओर वालों से कहेगा, ‘हे मेरे पिता के धन्य लोगो, आओ! जगत की उत्पत्ति से तुम्हारे लिए जो राज्य तैयार किया गया है, उसके उत्तराधिकारी बनो;


परमेश्‍वर के लिए गीत गाओ! उसके नाम का भजन गाओ, जो बादलों पर सवार होकर निकलता है; उसकी बड़ाई करो; उसका नाम याह है, उसके सामने हर्षित होओ!


हे मेरे परमेश्‍वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूँगा और तेरे नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहता रहूँगा।


उन्होंने उसका दोषपत्र उसके सिर के ऊपर लगाया, जिस पर लिखा था : “यह यहूदियों का राजा यीशु है।”


क्योंकि यहोवा हमारी ढाल है, और इस्राएल का पवित्र हमारा राजा है।


मरियम उनके साथ यह टेक गाती गई : “यहोवा के लिए गीत गाओ, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों सहित सवारों को उसने समुद्र में पटक दिया है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों