Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 45:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 हे शूरवीर, तू अपनी तलवार को कमर पर बाँध ले, जो तेरा वैभव और प्रताप है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तू तलवा धारण कर। तू महिमित वस्त्र धारण कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 हे वीर, तू अपनी तलवार को जो तेरा वैभव और प्रताप है अपनी कटि पर बान्ध!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 ओ परम वीर! यश और प्रताप से अपनी तलवार कमर पर धारण कीजिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 हे वीर, तू अपनी तलवार को जो तेरा वैभव और प्रताप है, अपनी कटि पर बाँध!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 परमवीर योद्धा, तलवार से सुसज्जित हो जाइए; ऐश्वर्य और तेज धारण कर लीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 45:3
22 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर का वचन जीवित, प्रभावशाली और किसी भी दोधारी तलवार से अधिक तेज़ है, जो प्राण और आत्मा, जोड़ों और मज्‍जा को आर-पार भेदकर अलग करता है, और मन के विचारों और अभिप्रायों को परखता है।


वह अपने दाहिने हाथ में सात तारे लिए हुए था और उसके मुँह से तेज़ दोधारी तलवार निकल रही थी तथा उसका चेहरा पूरे तेज के साथ चमकते हुए सूर्य के समान था।


उसके मुँह से एक तेज़ धारवाली तलवार निकल रही थी, कि वह उससे जाति-जाति पर प्रहार करे। वह लोहे के राजदंड से उन पर शासन करेगा, और वह सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के भयंकर प्रकोप की मदिरा के रसकुंड में दाख रौंदेगा;


उसके सम्मुख वैभव और ऐश्‍वर्य हैं; उसके पवित्रस्थान में सामर्थ्य और शोभा हैं।


तेरे उद्धार के कारण उसकी महिमा बढ़ गई है; तू उसे वैभव और ऐश्‍वर्य से विभूषित करता है।


बाकी लोग, घोड़े पर बैठनेवाले के मुँह से निकलती हुई तलवार से मार दिए गए, और सब पक्षी उनके मांस से तृप्‍त हो गए।


उस एकमात्र परमेश्‍वर अर्थात् हमारे उद्धारकर्ता की महिमा, गौरव, पराक्रम और अधिकार, हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा जैसा सनातन काल से है, अब भी हो और युगानुयुग रहे। आमीन।


अब जो बातें हम कह रहे हैं उनमें मुख्य बात यह है कि हमारा एक ऐसा महायाजक है जो स्वर्ग में महामहिम के सिंहासन के दाहिनी ओर विराजमान है,


वह उसकी महिमा का प्रकाश और उसके तत्त्व का प्रतिरूप है, और अपने सामर्थ्य के वचन के द्वारा वह सब वस्तुओं को संभाले रखता है। वह हमारे पापों को धोकर ऊँचे पर महामहिम के दाहिनी ओर जा बैठा।


क्योंकि इसी कारण मसीह मरा और फिर जीवित हो उठा ताकि वह मृतकों और जीवितों दोनों का प्रभु हो।


कि वे मनुष्यों पर तेरे पराक्रम, और तेरे राज्य के महिमामय ऐश्‍वर्य को प्रकट करें।


मैं तेरे महिमामय ऐश्‍वर्य के प्रताप पर, और तेरे अद्भुत कार्यों पर ध्यान करूँगा।


हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, तू अति महान है; तू वैभव और ऐश्‍वर्य का वस्‍त्र पहने है।


जो संदेश परमेश्‍वर ने यीशु मसीह के द्वारा (जो सब का प्रभु है) शांति का सुसमाचार सुनाते हुए इस्राएल की संतानों के पास भेजा,


इस कारण राजा का भरोसा यहोवा पर है, और वह परमप्रधान की करुणा के कारण डगमगाएगा नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों