Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 45:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 मेरे हृदय में एक मधुर भाव उमड़ रहा है, मैं राजा को अपना गीत सुनाता हूँ। मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 सुन्दर शब्द मेरे मन में भर जाते हैं, जब मैं राजा के लिये बातें लिखता हूँ। मेरे जीभ पर शष्द ऐसे आने लगते हैं जैसे वे किसी कुशल लेखक की लेखनी से निकल रहे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 मेरा हृदय एक सुन्दर विषय की उमंग से उमण्ड रहा है, जो बात मैं ने राजा के विषय रची है उसको सुनाता हूं; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मेरे हृदय में सुन्‍दर भाव उमड़ रहे हैं − मैं राजा के लिए गीत गाऊंगा; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 मेरा हृदय एक सुन्दर विषय की उमंग से उमण्ड रहा है, जो बात मैं ने राजा के विषय रची है उसको सुनाता हूँ; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी बनी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 राजा के सम्मान में कविता पाठ करते हुए मेरे हृदय में मधुर भाव उमड़ रहा हैं; मेरी जीभ कुशल लेखक की लेखनी बन गई है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 45:1
23 क्रॉस रेफरेंस  

“मैं तो अपने पवित्र पर्वत सिय्योन के सिंहासन पर अपने राजा को बैठा चुका हूँ।”


जैसे हरिणी नदी के जल के लिए हाँफती है, वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लिए हाँफता हूँ।


मेरे मुँह से ज्ञान की बातें निकलेंगी, और मेरे हृदय का मनन समझ से भरा होगा।


हे परमेश्‍वर, मुझे बचा ले, पानी मेरे गले तक आ पहुँचा है।


हे इस्राएल के चरवाहे, तू जो यूसुफ की अगुवाई भेड़ों के झुंड के समान करता है, कान लगा! तू जो करूबों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा!


बुद्धिमान का हृदय उसके मुँह को बोलना सिखाता है, और उसकी बातों में ज्ञान को बढ़ाता है।


भला मनुष्य अपनेभले भंडार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य अपने बुरे भंडार से बुरी बातें निकालता है।


तब राजा अपने दाहिनी ओर वालों से कहेगा, ‘हे मेरे पिता के धन्य लोगो, आओ! जगत की उत्पत्ति से तुम्हारे लिए जो राज्य तैयार किया गया है, उसके उत्तराधिकारी बनो;


उन्होंने उसका दोषपत्र उसके सिर के ऊपर लगाया, जिस पर लिखा था : “यह यहूदियों का राजा यीशु है।”


यह भेद तो बड़ा है, पर मैं मसीह और कलीसिया के विषय में कह रहा हूँ।


क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी मनुष्य की इच्छा से कभी नहीं हुई, बल्कि मनुष्य पवित्र आत्मा से प्रेरित होकर परमेश्‍वर की ओर से बोलते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों