Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 36:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 हे परमेश्‍वर, तेरी करुणा कितनी अनमोल है! मनुष्य की संतान तेरे पंखों की छाया में शरण लेती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 तेरी करुणा से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं हैं। मनुष्य और दूत तेरे शरणागत हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 हे परमेश्वर तेरी करूणा, कैसी अनमोल है! मनुष्य तेरे पंखो के तले शरण लेते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 हे परमेश्‍वर, तेरी करुणा कैसी अनमोल है। मनुष्‍य तेरे पंखों की छाया में शरण लेते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 हे परमेश्‍वर, तेरी करुणा कैसी अनमोल है! मनुष्य तेरे पंखों के तले शरण लेते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 कैसा अप्रतिम है आपका करुणा-प्रेम! आपके पंखों की छाया में साधारण और विशिष्ट, सभी मनुष्य आश्रय लेते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 36:7
19 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सब के लिए तू अति करुणामय है।


वह तुझे अपने परों से ढाँप लेगा, और तू उसके पंखों तले शरण पाएगा; उसकी सच्‍चाई ढाल और झिलम ठहरेगी।


देखो, पिता ने हमसे कैसा प्रेम किया है कि हम परमेश्‍वर की संतान कहलाएँ, और हम हैं भी। इस कारण संसार हमें नहीं जानता क्योंकि संसार ने उसे भी नहीं जाना।


हे परमेश्‍वर, तेरे विचार मेरे लिए कितने बहुमूल्य हैं! उनकी संख्या का योग कैसा बड़ा है!


तेरी भलाई कितनी महान है जो तूने अपने भय माननेवालों के लिए रख छोड़ी है, और अपने शरणागतों के लिए मनुष्यों के सामने प्रकट की है।


अपनी आँख की पुतली के समान मुझे सुरक्षित रख; अपने पंखों के तले मुझे उन दुष्‍टों से छिपा ले, जो मुझ पर अत्याचार करते हैं, अर्थात् मेरे प्राणघातक शत्रुओं से जो मुझे घेरे हुए हैं।


यहोवा उसके सामने से यह प्रचार करते हुए निकला, “यहोवा, यहोवा, दयालु और अनुग्रहकारी ईश्‍वर, क्रोध करने में धीमा, तथा करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण है।


“क्योंकि परमेश्‍वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्‍वास करे वह नाश न हो, परंतु अनंत जीवन पाए।


परंतु हे प्रभु, तू दयालु और अनुग्रहकारी परमेश्‍वर है। तू क्रोध करने में धीमा तथा करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण है।


क्योंकि तू मेरा सहायक है, इसलिए मैं तेरे पंखों की छाया में जय जयकार करूँगा।


इन्हीं के द्वारा उसने हमें बहुमूल्य और बड़ी-बड़ी प्रतिज्ञाएँ दी हैं ताकि उनके द्वारा तुम उस भ्रष्‍ट आचरण से बचकर जो संसार में बुरी अभिलाषाओं के कारण है, ईश्‍वरीय स्वभाव के सहभागी हो जाओ।


हे परमेश्‍वर, मुझ पर अनुग्रह कर! मुझ पर अनुग्रह कर क्योंकि मैं तेरा शरणागत हूँ; और जब तक ये विपत्तियाँ दूर न हो जाएँ, मैं तेरे पंखों की छाया में शरण लिए रहूँगा।


“हे यरूशलेम, हे यरूशलेम! तू जो भविष्यवक्‍ताओं को मार डालती है और जो तेरे पास भेजे गए, उन पर पथराव करती है। मैंने कितनी बार चाहा कि जैसे मुरगी अपने बच्‍चों को पंखों तले इकट्ठा करती है, वैसे ही तेरे बच्‍चों को इकट्ठा करूँ, परंतु तूने न चाहा।


हे परमेश्‍वर, तेरी धार्मिकता तो स्वर्ग तक पहुँचती है। तूने बड़े-बड़े कार्य किए हैं; हे परमेश्‍वर, तेरे तुल्य कौन है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों