भजन संहिता 32:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट में मेरी रक्षा करता है। तू मुझे छुटकारे के गीतों से घेरे रहता है। सेला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हे परमेश्वर, तू मेरा रक्षास्थल है। तू मुझको मेरी विपत्तियों से उबारता है। तू मुझे अपनी ओट में लेकर विपत्तियों से बचाता है। सो इसलिए मैं, जैसे तूने रक्षा की है, उन्हीं बातों के गीत गाया करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तू मेरा आश्रयस्थल है; तू संकट से मुझे सुरक्षित रखता है; तू मुक्ति के जयघोष से मुझे घेर लेगा। सेलाह अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा। (सेला) अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 आप मेरे आश्रय-स्थल हैं; आप ही मुझे संकट से बचाएंगे और मुझे उद्धार के विजय घोष से घेर लेंगे. अध्याय देखें |