Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 31:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 अपने सब विरोधियों के कारण मैं विशेषकर अपने पड़ोसियों में निंदित हुआ हूँ। मैं अपने परिचितों में भय का कारण बन गया हूँ। जो मुझे सड़क पर देखते हैं, मुझसे दूर भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मेरे शत्रु मुझसे घृणा रखते हैं। मेरे पड़ोसी मेरे बैरी बने हैं। मेरे सभी सम्बन्धी मुझे राह में देख कर मुझसे डर जाते हैं और मुझसे वे सब कतराते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है, अपने जान पहिचान वालों के लिये डर का कारण हूं; जो मुझ को सड़क पर देखते है वह मुझ से दूर भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मैं अपने शत्रुओं की दृष्‍टि में उपेिक्षत, पड़ोसियों के लिए तिरस्‍कृत, और परिचितों के लिए भय का कारण बन गया हूं। जो मुझे सार्वजनिक स्‍थान में देखते हैं, वे तुरन्‍त मुझसे दूर भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों में मेरी नामधराई हुई है, अपने जान–पहिचान वालों के लिये डर का कारण हूँ, जो मुझ को सड़क पर देखते हैं वे मुझ से दूर भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 विरोधियों के कारण, मैं अपने पड़ोसियों के सामने घृणास्पद बन गया हूं, मैं अपने परिचितों के सामने भयास्पद बन गया हूं, सड़क पर मुझे देख वे छिपने लगते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 31:11
24 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु मैं तो कीड़ा हूँ, मनुष्य नहीं; मैं तो मनुष्यों में निंदित और लोगों द्वारा तिरस्कृत हूँ।


मेरे मित्र और मेरे साथी घावों के कारण मुझसे किनारा करते हैं, और मेरे परिजन भी दूर खड़े रहते हैं।


वे अपनी ही जीभ के कारण ठोकर खाएँगे; जितने उन्हें देखेंगे, वे भाग जाएँगे।


तूने मेरे प्रिय और मेरे साथी को मुझसे दूर कर दिया है; और मेरे परिचितों को अंधकार में डाल दिया है।


तूने मेरे परिचितों को मुझसे दूर कर दिया है; तूने मुझे उनकी दृष्‍टि में घृणित बना दिया है। मैं बंदी हूँ और बचकर भाग नहीं सकता।


परंतु यह सब इसलिए हुआ है कि भविष्यवक्‍ताओं के लेख पूरे हों।” तब उसके सब शिष्य उसे छोड़कर भाग गए।


तब वह अपने को कोसने और शपथ खाने लगा, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” और तुरंत मुरगे ने बाँग दी।


तब सब उसे छोड़कर भाग गए।


मसीह ने भी अपने आपको प्रसन्‍न नहीं किया, बल्कि जैसा लिखा है : तेरी निंदा करनेवालों की निंदा मुझ पर आ पड़ी।


अपने बचाव की पहली सुनवाई में, किसी ने मेरा साथ नहीं दिया बल्कि सब ने मुझे छोड़ दिया था। प्रभु करे कि उन्हें इसका लेखा देना न पड़े!


अन्य कई लोग उपहास और कोड़ों की मार सहने, और यहाँ तक कि बेड़ियों में जकड़े जाने और बंदीगृह में डाले जाने के द्वारा परखे गए।


इसलिए आओ, हम उसकी निंदा को अपने ऊपर लिए हुए छावनी के बाहर उसके पास चलें।


यदि मसीह के नाम के कारण तुम्हारी निंदा की जाती है, तो तुम धन्य हो, क्योंकि महिमा का आत्मा जो परमेश्‍वर का आत्मा है, तुम पर छाया करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों