Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 30:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 मैंने अपनी सुख-समृद्धि के समय कहा था, “मैं कभी नहीं डगमगाऊँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 मैं अब यह कह सकता हूँ, और मैं जानता हूँ यह निश्चय सत्य है, “मैं कभी नहीं हारुँगा!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 मैं ने तो अपने चैन के समय कहा था, कि मैं कभी नहीं टलने का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 मैंने अपनी समृद्धि के समय यह कहा, “मैं सदा अटल रहूंगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 मैं ने तो अपने चैन के समय कहा था, कि मैं कभी नहीं टलने का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 अपनी समृद्धि की स्थिति में मैं कह उठा, “अब मुझ पर विषमता की स्थिति कभी न आएगी.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 30:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे संभाल कि मैं सुरक्षित रहूँ और निरंतर तेरी विधियों पर चित्त लगाए रहूँ।


और प्रकाशनों की अधिकता के कारण कहीं मैं घमंड न करने लगूँ, इसलिए मेरी देह में एक काँटा चुभाया गया है, अर्थात् शैतान का एक दूत कि वह मुझे घूँसे मारे, ताकि मैं घमंड न करूँ।


और मैं अपने प्राण से कहूँगा, “हे प्राण, तेरे पास बहुत वर्षों के लिए बहुत सी अच्छी वस्तुएँ रखी हैं; विश्राम कर, खा, पी, और आनंद मना।” ’


मैं यहोवा को निरंतर अपने सामने रखता हूँ; वह मेरे दाहिने हाथ रहता है, इसलिए मैं कभी न डगमगाऊँगा।


वह अपना रुपया ब्याज पर नहीं देता और न निर्दोष को हानि पहुँचाने के लिए घूस लेता है। जो कोई ऐसी चाल चलता है वह कभी नहीं डगमगाएगा।


वह अपने मन में कहता है, “मैं कभी न टलूँगा : पीढ़ी से पीढ़ी तक मुझ पर कोई विपत्ति न पड़ेगी।”


बोनेवाला चाहे बीज लेकर रोता हुआ जाए, फिर भी वह निश्‍चय पूलियाँ लिए जय जयकार करता हुआ लौट आएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों