Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 26:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 तेरी करुणा तो मेरी आँखों के सामने है, और मैं तेरे सत्य पर चलता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 मैं तेरे प्रेम को सदा ही देखता हूँ, मैं तेरे सत्य के सहारे जिया करता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 क्योंकि तेरी करूणा तो मेरी आंखों के साम्हने है, और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तेरी करुणा मेरी आंखों के सामने है; मैं तेरी सच्‍चाई पर चलता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 क्योंकि तेरी करुणा तो मेरी आँखों के सामने है, और मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलता रहा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 आपके करुणा-प्रेम का बोध मुझमें सदैव बना रहता है, आपकी सत्यता मेरे मार्ग का आश्वासन है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 26:3
25 क्रॉस रेफरेंस  

मैं बुद्धिमानी से सिद्ध मार्ग पर चलूँगा। तू कब मेरे पास आएगा? मैं अपने घर में मन की खराई के साथ आचरण करूँगा।


तेरी धार्मिकता तो सदा की है, और तेरी व्यवस्था सच्‍ची है।


मुझे अपने सत्य पर चला और मुझे सिखा, क्योंकि तू मेरा उद्धार करनेवाला परमेश्‍वर है; मैं दिन भर तेरी प्रतीक्षा करता रहता हूँ।


हे वीर, तू बुराई करने पर क्यों घमंड करता है? परमेश्‍वर की करुणा सदा बनी रहती है।


हे यहोवा, अपना मार्ग मुझे दिखा कि मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूँ; मुझे स्थिर मन दे कि मैं तेरे नाम का भय मानूँ।


दयालु बनो, जैसे तुम्हारा पिता भी दयालु है।


यीशु ने उससे कहा,“मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ। बिना मेरे द्वारा कोई भी पिता के पास नहीं पहुँचता।


हम सब उघाड़े मुँह से प्रभु का तेज मानो दर्पण में देखते हुए प्रभु अर्थात् आत्मा के द्वारा उसी तेजस्वी रूप में अंश-अंश करके बदलते जाते हैं।


तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह को तो जानते हो कि वह धनवान होने पर भी तुम्हारे लिए निर्धन बना ताकि तुम उसकी निर्धनता के द्वारा धनवान हो जाओ।


एक दूसरे के प्रति कृपालु और दयालु बनो, और जैसे परमेश्‍वर ने मसीह में तुम्हें क्षमा किया है, वैसे तुम भी एक दूसरे को क्षमा करो।


परंतु यदि हम ज्योति में चलें जैसे वह ज्योति में है, तो हमारी एक दूसरे के साथ सहभागिता है और उसके पुत्र यीशु का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।


मैं बहुत आनंदित हुआ कि मैंने तेरे कुछ बच्‍चों को उस आज्ञा के अनुसार सत्य पर चलते हुए पाया जो हमें पिता से मिली थी।


हे प्रिय, बुराई का नहीं बल्कि भलाई का अनुकरण कर। जो भलाई करता है वह परमेश्‍वर से है; पर जो बुराई करता है उसने परमेश्‍वर को नहीं देखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों