Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 26:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 हे यहोवा, मुझे जाँच और परख; मेरे मन और हृदय को खोज।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 हे यहोवा, मुझे परख और मेरी जाँच कर, मेरे हृदय में और बुद्धि को निकटता से देख।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे यहोवा, मुझ को जांच और परख; मेरे मन और हृदय को परख।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 मुझे परख और मेरी जाँच कर, प्रभु; मेरे हृदय और मन को शुद्ध कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे यहोवा, मुझ को जाँच और परख; मेरे मन और हृदय को परख।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 याहवेह, मुझे परख लीजिए, मेरा परीक्षण कर लीजिए, मेरे हृदय और मेरे मन को परख लीजिए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 26:2
8 क्रॉस रेफरेंस  

तूने मेरे मन को जाँचा है। तूने रात को मेरी सुधि ली; तूने मुझे परखा, परंतु कुछ बुरा न पाया। मैंने ठान लिया है कि मेरे मुँह से पाप की कोई बात नहीं निकलेगी।


क्योंकि हे परमेश्‍वर, तूने हमें जाँचा है; तूने हमें चाँदी के समान ताया है।


भला हो कि दुष्‍टों की बुराई का अंत हो जाए, परंतु तू धर्मी को स्थिर कर; क्योंकि धर्मी परमेश्‍वर तो मन और हृदय का जाँचनेवाला है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों