Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 26:10 - नवीन हिंदी बाइबल

10 उनके हाथ दुष्‍टता से, और उनके दाहिने हाथ घूस से भरे रहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 वे लोग सम्भव है, छलने लग जाये। सम्भव है, वे लोग बुरे काम करने को रिश्वत ले लें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 वे तो ओछापन करने में लगे रहते हैं, और उनका दाहिना हाथ घूस से भरा रहता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 जिनके हाथों में छल-प्रपंच है, जिनके दाहिने हाथ घूस से भरे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 वे तो ओछापन करने में लगे रहते हैं, और उनका दाहिना हाथ घूस से भरा रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 उनके हाथों में दुष्ट युक्ति है, जिनके दायें हाथ घूस से भरे हुए हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 26:10
17 क्रॉस रेफरेंस  

हे छल करनेवाले, तेरी जीभ तो विनाश गढ़ती है। वह तो पैने उस्तरे के समान है।


तू घूस न लेना, क्योंकि घूस साफ़-साफ़ देखनेवालों को भी अंधा कर देती है, और धर्मियों की बातें बिगाड़ देती है।


जब दिन हुआ तो कुछ यहूदियों ने मिलकर षड्यंत्र रचा और यह कहते हुए आपस में शपथ खाई कि जब तक वे पौलुस को मार न डालें, तब तक न तो खाएँगे और न ही पीएँगे।


क्योंकि जब तक दुष्‍ट लोग बुराई न करें, वे सो नहीं सकते; और जब तक वे किसी को ठोकर न खिलाएँ, उन्हें नींद नहीं आती।


क्योंकि उनके पैर बुराई करने को दौड़ते हैं, और वे हत्या करने को तत्पर रहते हैं।


वह अपने बिछौने पर पड़े हुए दुष्‍टता की योजना बनाता है। वह ऐसे मार्ग पर चलता रहता है जो भला नहीं। वह बुराई से घृणा नहीं करता।


क्योंकि देखो, दुष्‍ट अपने धनुष चढ़ाते और अपने तीर उसकी डोरी पर रखते हैं कि सीधे मनवालों पर अंधकार में तीर चलाएँ।


तूने देख लिया है, और तू उनकी बुराई और अत्याचार को देखता है ताकि उसका पलटा अपने हाथों से ले। असहाय मनुष्य स्वयं को तेरे हाथों में सौंपता है। तू अनाथों का सहायक है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों