Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 25:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 वह नम्र लोगों को न्याय की शिक्षा देगा, हाँ, वह नम्र लोगों को अपना मार्ग दिखाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 वह दीनजनों को अपनी राहों की शिक्षा देता है। बिना पक्षपात के वह उनको मार्ग दर्शाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 वह नम्र लोगों को न्याय की शिक्षा देगा, हां वह नम्र लोगों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह नम्र व्यक्‍ति को धर्मपथ पर चलाता है; वह उसे अपना मार्ग सिखाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 वह नम्र लोगों को न्याय की शिक्षा देगा, हाँ, वह नम्र लोगों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 विनीत को वह धर्ममय मार्ग पर ले चलते हैं, तथा उसे अपने मार्ग की शिक्षा देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 25:9
28 क्रॉस रेफरेंस  

अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझे ले चल, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्‍न होता हूँ।


मुझे अच्छी समझ और ज्ञान दे, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर विश्‍वास करता हूँ।


मुझे सिखा कि मैं तेरी इच्छा कैसे पूरी करूँ, क्योंकि तू मेरा परमेश्‍वर है। तेरा भला आत्मा मुझे सीधे मार्ग पर ले चले।


यहोवा नम्र लोगों को संभालता है, परंतु दुष्‍टों को भूमि पर गिरा देता है।


क्योंकि यहोवा अपनी प्रजा से प्रसन्‍न‍ रहता है; वह नम्र लोगों को उद्धार से सुशोभित करेगा।


दीन लोग भोजन करके तृप्‍त होंगे; जो यहोवा के खोजी हैं, वे उसकी स्तुति करेंगे। तुम्हारे हृदय सदा प्रफुल्लित रहें।


वह मेरे जी में जी ले आता है। धार्मिकता के मार्गों में वह अपने नाम के निमित्त मेरी अगुवाई करता है।


हे यहोवा, मुझे अपना मार्ग दिखा, और मेरे शत्रुओं के कारण समतल पथ पर मेरी अगुवाई कर।


तू अपनी सम्मति से मेरी अगुवाई करेगा, और फिर महिमा में मुझे ग्रहण कर लेगा।


यह तब हुआ जब परमेश्‍वर न्याय करने और पृथ्वी के सब नम्र लोगों को बचाने के लिए उठा। सेला।


मैं धार्मिकता के मार्ग पर, अर्थात् न्याय के पथ पर चलती हूँ,


धन्य हैं वे जो नम्र हैं, क्योंकि वे पृथ्वी के उत्तराधिकारी होंगे।


यीशु ने उससे कहा,“मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ। बिना मेरे द्वारा कोई भी पिता के पास नहीं पहुँचता।


और कहा, “हे सारे छल और सारी धूर्तता से भरे हुए शैतान की संतान, समस्त धार्मिकता के शत्रु! क्या तू प्रभु के सीधे मार्गों को टेढ़ा करना नहीं छोड़ेगा?


और उससे दमिश्क के आराधनालयों के लिए पत्र माँगे कि इस “मार्ग” के जो भी मिलें, चाहे पुरुष हों या स्‍त्री, उन्हें बाँधकर यरूशलेम ले आए।


नम्रता और संयम है। ऐसी बातों के विरुद्ध कोई व्यवस्था नहीं है।


जिसे उसने परदे अर्थात् अपनी देह के द्वारा हमारे लिए खोला है,


इसलिए सारी मलिनता और समस्त बुराई को छोड़कर उस वचन को नम्रता से ग्रहण कर लो जो तुममें रोपा गया है और तुम्हारे प्राणों को बचा सकता है।


पर अपने मन में मसीह को प्रभु जानकर आदर दो; और जो तुम्हारी आशा के विषय में तुमसे कुछ पूछे, उसे नम्रता और आदर के साथ उत्तर देने को हर समय तैयार रहो;


बल्कि यह तुम्हारे मन का छिपा हुआ व्यक्‍तित्व हो, जो नम्र और शांत स्वभाव के अविनाशी आभूषणों से सुसज्‍जित हो, जिसका परमेश्‍वर की दृष्‍टि में बड़ा मूल्य है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों