Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 24:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 पृथ्वी और जो कुछ उसमें है, अर्थात् जगत और उसमें रहनेवाले सब यहोवा के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यह धरती और उस पर की सब वस्तुएँ यहोवा की है। यह जगत और इसके सब व्यक्ति उसी के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 पृथ्वी और जो कुछ उस में है यहोवा ही का है; जगत और उस में निवास करने वाले भी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 पृथ्‍वी और उसकी परिपूर्णता, संसार और उसके निवासी- सब प्रभु के हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 पृथ्वी और जो कुछ उस में है यहोवा ही का है, जगत और उस में निवास करनेवाले भी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 पृथ्वी और पृथ्वी में जो कुछ भी है, सभी कुछ याहवेह का ही है. संसार और वे सभी, जो इसमें निवास करते हैं, उन्हीं के हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 24:1
18 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि वन के सारे जीव-जंतु और हज़ारों पहाड़ों के पशु तो मेरे ही हैं।


यदि मैं भूखा होता तो तुझसे न कहता, क्योंकि जगत और जो कुछ उसमें है वह मेरा ही है।


आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है। जगत और जो कुछ उसमें है, उन्हें तूने ही स्थिर किया है।


तूने ही उत्तर और दक्षिण बनाए हैं; ताबोर और हेर्मोन तेरे नाम का जय जयकार करते हैं।


समुद्र और जो कुछ उसमें है, गरज उठें! जगत और उसके निवासी हर्षनाद करें।


इसलिए अब यदि तुम सचमुच मेरी बात मानोगे, और मेरी वाचा का पालन करोगे, तो सब जातियों में से तुम ही मेरी निज संपत्ति ठहरोगे; समस्त पृथ्वी तो मेरी है।


मूसा ने उससे कहा, “नगर से बाहर जाते ही मैं अपने हाथ यहोवा की ओर फैलाऊँगा, तब बादलों का गरजना बंद हो जाएगा और फिर ओले न गिरेंगे, जिससे तू यह जान लेगा कि पृथ्वी यहोवा ही की है।


क्योंकि पृथ्वी और जो कुछ उसमें है सब प्रभु का है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों