भजन संहिता 21:7 - नवीन हिंदी बाइबल7 इस कारण राजा का भरोसा यहोवा पर है, और वह परमप्रधान की करुणा के कारण डगमगाएगा नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 राजा को सचमुच यहोवा पर भरोसा है, सो परम परमेश्वर उसे निराश नहीं करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 क्योंकि राजा का भरोसा यहोवा के ऊपर है; और परमप्रधान की करूणा से वह कभी नहीं टलने का॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 राजा प्रभु पर भरोसा करता है; अत: वह सर्वोच्च परमेश्वर की करुणा द्वारा अटल बना रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 क्योंकि राजा का भरोसा यहोवा के ऊपर है; और परमप्रधान की करुणा से वह कभी नहीं टलने का। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 यह इसलिये कि महाराज का भरोसा याहवेह पर है; सर्वोच्च परमेश्वर की करुणा, प्रेम के कारण राजा अटल रहेगा. अध्याय देखें |