भजन संहिता 18:36 - नवीन हिंदी बाइबल36 तू मेरे पैर रखने के स्थान को चौड़ा करता है, और मेरे पैर फिसलते नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 हे परमेश्वर, तू मेरे पाँवों को और टखनों को दृढ़ बना ताकि मैं तेजी से बिना लड़खड़ाहट के बढ़ चलूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 तू ने मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा कर दिया, और मेरे पैर नहीं फिसले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 तूने मेरा मार्ग चौड़ा किया कि मेरे पग आगे बढ़ें, और मेरे पैर न फिसलें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 तू ने मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा कर दिया, और मेरे पैर नहीं फिसले। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 मेरे पांवों के लिए आपने चौड़ा रास्ता दिया है, इसमें मेरे पगों के लिए कोई फिसलन नहीं है. अध्याय देखें |