भजन संहिता 18:13 - नवीन हिंदी बाइबल13 तब यहोवा आकाश में गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 यहोवा का उद्घोष नाद अम्बर में गूँजा! परम परमेश्वर ने निज वाणी को सुनने दिया! फिर ओले बरसे और बिजलियाँ कौंध उठी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तब यहोवा आकाश में गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई, ओले ओर अंगारे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 प्रभु स्वर्ग में गरज उठा; सर्वोच्च परमेश्वर ने नाद किया: ओले और दहकते अंगारे झरने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तब यहोवा आकाश में गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई, ओले और अँगारे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 स्वर्ग से याहवेह ने गर्जन की और परम प्रधान ने अपने शब्द सुनाए. अध्याय देखें |