भजन संहिता 18:12 - नवीन हिंदी बाइबल12 उसकी उपस्थिति के तेज से ओलों और अंगारों के साथ उसकी काली घटाएँ निकल पड़ीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 परमेश्वर का तेज बादल चीर कर निकला। बरसा और बिजलियाँ कौंधी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 उसकी उपस्थिति की झलक से उसकी काली घटाएं फट गई; ओले और अंगारे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 उसके सम्मुख प्रकाश था। वहां ओले और दहकते अंगारे सघन मेघों से फूट पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 उसकी उपस्थिति की झलक से उसकी काली घटाएँ फट पड़ीं, ओले और अँगारे भी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 उनकी उपस्थिति के तेज से मेघ ओलों और बिजलियां के साथ आगे बढ़ रहे थे. अध्याय देखें |