Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 145:21 - नवीन हिंदी बाइबल

21 मैं यहोवा की स्तुति करूँगा। सब प्राणी भी उसके पवित्र नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मैं यहोवा के गुण गाऊँगा! मेरी यह इच्छा है कि हर कोई उसके पवित्र नाम के गुण सदा और सर्वदा गाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 मैं यहोवा की स्तुति करूंगा, और सारे प्राणी उसके पवित्र नाम को सदा सर्वदा धन्य कहते रहें॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 मैं अपने ओंठों से प्रभु की स्‍तुति करूंगा; समस्‍त प्राणी प्रभु के पवित्र नाम को युग-युगान्‍त धन्‍य कहते रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 मैं यहोवा की स्तुति करूँगा, और सारे प्राणी उसके पवित्र नाम को सदा सर्वदा धन्य कहते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 मेरा मुख याहवेह का गुणगान करेगा. सभी सदा-सर्वदा उनके पवित्र नाम का स्तवन करते रहें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 145:21
16 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा की सारी सृष्‍टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसे धन्य कह। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह!


मैं तेरे महिमामय ऐश्‍वर्य के प्रताप पर, और तेरे अद्भुत कार्यों पर ध्यान करूँगा।


सब प्राणी याह की स्तुति करें। याह की स्तुति करो!


ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं सदा-सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।


हे प्रभु, मेरे होंठों को खोल दे कि मेरा मुँह तेरी स्तुति करे।


हे प्रार्थना के सुननेवाले, सब प्राणी तेरे पास आएँगे।


क्योंकि परमेश्‍वर सिय्योन का उद्धार करेगा, और यहूदा के नगरों को फिर से बनाएगा। तब लोग वहाँ फिर से बसकर उसके अधिकारी हो जाएँगे।


मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं।


मेरे मुँह से तेरी स्तुति, और दिन भर तेरी महिमा की बातें निकलती हैं।


हे प्रभु, तूने जितनी जातियों को बनाया है, वे सब आकर तेरे सामने दंडवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।


मैं यहोवा की करुणा के गीत सदा गाता रहूँगा; मैं अपने मुख से तेरी सच्‍चाई का वर्णन पीढ़ी से पीढ़ी तक करता रहूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों