Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 140:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 हे यहोवा मेरे प्रभु, तू जो मेरे उद्धार का सामर्थ्य है, तूने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 हे यहोवा, तू मेरा बलशाली स्वामी है। तू मेरा उद्धारकर्ता है। तू मेरा सिर का कवच जैसा है। जो मेरा सिर युद्ध में बचाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 हे यहोवा प्रभु, हे मेरे सामर्थी उद्धारकर्ता, तू ने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 हे प्रभु, मेरे स्‍वामी, मेरे शक्‍तिमान सहायक, तू युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 हे यहोवा प्रभु, हे मेरे सामर्थी उद्धारकर्ता, तू ने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 याहवेह, मेरे प्रभु, आप ही मेरे उद्धार का बल हैं, युद्ध के समय आप ही मेरे सिर का आवरण बने.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 140:7
17 क्रॉस रेफरेंस  

तू राजाओं को विजय दिलाता है, और अपने दास दाऊद को विनाशकारी तलवार से बचाता है।


तूने मुझे अपने उद्धार की ढाल दी है; तेरा दाहिना हाथ मुझे संभाले रहता है, और तेरी नम्रता मुझे बड़ा बनाती है।


यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किससे डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ है; मैं किससे भयभीत होऊँ?


मेरी आयु तेरे हाथ में है, तू मुझे मेरे शत्रुओं और मेरे सतानेवालों के हाथ से छुड़ा ले।


हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्योंकि हे परमेश्‍वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्‍वर है।


वही मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है; वह मेरा ऊँचा गढ़ है, मैं न डगमगाऊँगा।


मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्‍वर है; परमेश्‍वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है।


वह मुझे पुकारकर कहेगा, ‘तू मेरा पिता, मेरा परमेश्‍वर और मेरे उद्धार की चट्टान है।’


आओ हम यहोवा के लिए आनंदपूर्वक गाएँ; अपने उद्धार की चट्टान का जय जयकार करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों