Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 14:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 वे सब भटक गए हैं, सब के सब भ्रष्‍ट हो गए हैं; कोई भलाई करनेवाला नहीं, एक भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 किन्तु परमेश्वर से मुड़ कर सभी दूर हो गये हैं। आपस में मिल कर सभी लोग पापी हो गये हैं। कोई भी जन अच्छे कर्म नहीं कर रहा है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 वे सब के सब भटक गए, वे सब भ्रष्ट हो गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 सब मनुष्‍य मार्ग से भटक गए हैं, सब एक-जैसे भ्रष्‍ट हो गए हैं; ऐसा कोई भी नहीं, जो भलाई करता है; नहीं, एक भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वे सब के सब भटक गए, वे सब भ्रष्‍ट हो गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 सभी मनुष्य भटक गए हैं, सभी नैतिक रूप से भ्रष्‍ट हो चुके हैं; कोई भी सत्कर्म परोपकार नहीं करता, हां, एक भी नहीं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 14:3
25 क्रॉस रेफरेंस  

जब परमेश्‍वर ने पृथ्वी पर दृष्‍टि की तो क्या देखा कि वह भ्रष्‍ट हो गई है, क्योंकि पृथ्वी पर सब मनुष्यों ने अपना-अपना चाल-चलन बिगाड़ लिया था।


मैं खोई हुई भेड़ के समान भटक गया हूँ; अपने दास को ढूँढ़, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को भूला नहीं हूँ।


मूर्ख अपने मन में कहता है, “परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे भ्रष्‍ट हैं और घृणित कार्य करते हैं। ऐसा कोई नहीं जो भलाई करता हो।


अपने दास को दोषी न ठहरा, क्योंकि तेरी दृष्‍टि में कोई भी मनुष्य धर्मी नहीं है।


मेरी मूर्खता के कारण मेरे घावों से दुर्गंध आने लगी है, और वे सड़ गए हैं।


दुष्‍ट लोग गर्भ से ही पराए हो जाते हैं, और जन्म से ही वे झूठ बोलते हुए भटक जाते हैं।


तब फ़िरौन अपने सब कर्मचारियों तथा सारे मिस्री लोगों सहित रात ही को उठ बैठा। मिस्र में भारी हाहाकार मच गया, क्योंकि एक भी घर ऐसा न था जिसमें कोई न मरा हो।


यहोवा ने मूसा के कहे अनुसार किया, और डाँसों के झुंड को फ़िरौन, और उसके कर्मचारियों, और उसकी प्रजा से ऐसे दूर कर दिया कि वहाँ एक भी डाँस न बचा।


निस्संदेह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं है जो निरंतर भलाई ही करता है और कभी पाप नहीं करता।


देखो, मैंने केवल यह बात पाई है कि जब परमेश्‍वर ने मनुष्य को बनाया तो वह धर्मी था, परंतु उसने बहुत सी बुरी युक्‍तियाँ निकाल ली हैं।”


इसलिए कि सब ने पाप किया है, वे परमेश्‍वर की महिमा से रहित हैं,


मैं तुम्हें लज्‍जित करने के लिए यह कह रहा हूँ। क्या तुममें एक भी बुद्धिमान नहीं जो भाइयों के आपसी झगड़े सुलझा सके?


अतः हे प्रियो, जब कि हमें ये प्रतिज्ञाएँ प्राप्‍त हैं, तो आओ हम अपने आपको देह और आत्मा की सारी मलिनता से शुद्ध करते हुए परमेश्‍वर के भय में पवित्रता को पूर्ण करें।


हम सब भी पहले उन्हीं के बीच अपने शरीर की लालसाओं में जीते थे, और शरीर तथा मन की इच्छाएँ पूरी करते थे, और अन्य लोगों के समान ही स्वभाव से क्रोध के पात्र थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों