Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 139:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 तू मेरे चलने और लेटने को भली-भाँति जाँचता है, और मेरे सारे चाल-चलन से परिचित है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हे यहोवा, तुझको ज्ञान है कि मैं कहाँ जाता और कब लेटता हूँ। मैं जो कुछ करता हूँ सब को तू जानता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मेरे चलने और लेटने की तू भली भांति छानबीन करता है, और मेरी पूरी चालचलन का भेद जानता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तू मेरी यात्राओं और विश्राम-स्‍थलों का पता लगा लेता है, तू मेरे समस्‍त मार्गों से परिचित है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मेरे चलने और लेटने की तू भली–भाँति छानबीन करता है, और मेरे पूरे चालचलन का भेद जानता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 आप मेरे आने जाने और विश्रान्ति का परीक्षण करते रहते हैं; तथा मेरे समस्त आचार-व्यवहार से आप भली-भांति परिचित हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 139:3
21 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तेरे उपदेशों और नीतियों को मानता हूँ; मेरा सारा चाल-चलन तो तेरे सामने प्रकट है।


यदि मैं उन्हें गिनूँ तो वे बालू के कणों से भी अधिक होंगे। जब मैं जाग उठता हूँ, तब भी तेरे साथ रहता हूँ।


क्योंकि परमेश्‍वर प्रत्येक कार्य और प्रत्येक गुप्‍त बात का, चाहे वह भली हो या बुरी, न्याय करेगा।


उसका सूप उसके हाथ में है, और वह अपना खलिहान अच्छी तरह से साफ़ करेगा, और अपने गेहूँ को खत्ते में इकट्ठा करेगा, परंतु भूसी को वह कभी न बुझनेवाली आग में भस्म करेगा।”


शैतान पहले ही शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती के मन में यह डाल चुका था कि वह उसे पकड़वाए; और भोजन करते समय


ये बातें कहकर यीशु आत्मा में व्याकुल हो गया और उसने साक्षी दी,“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ कि तुममें से एक मुझे पकड़वाएगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों