भजन संहिता 139:15 - नवीन हिंदी बाइबल15 जब मैं गुप्त में बनाया जाता, और पृथ्वी के गर्भ में रचा जाता था, तब मेरी हड्डियाँ तुझसे छिपी न थीं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 मेरे विषय में तू सब कुछ जानता है। जब मैं अपनी माता की कोख में छिपा था, जब मेरी देह रूप ले रही थी तभी तूने मेरी हड्डियों को देखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जब मैं गुप्त में बनाया जाता, और पृथ्वी के नीचे स्थानों में रचा जाता था, तब मेरी हडि्डयां तुझ से छिपी न थीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जब मैं गुप्त स्थान में बनाया गया, पृथ्वी के निचले स्थान में बुना गया, तब मेरा कंकाल तुझसे छिपा न रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जब मैं गुप्त में बनाया जाता, और पृथ्वी के नीचे स्थानों में रचा जाता था, तब मेरी हड्डियाँ तुझ से छिपी न थीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 मेरा ढांचा उस समय आपके लिए रहस्य नहीं था जब सभी अवस्था में मेरा निर्माण हो रहा था, जब मैं पृथ्वी की गहराइयों में जटिल कौशल में तैयार किया जा रहा था. अध्याय देखें |