Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 136:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 और इस्राएलियों को उनके बीच से निकाल लाया, उसकी करुणा सदा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 परमेश्वर इस्राएल को मिस्र से बाहर ले आया। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और उनके बीच से इस्राएलियों को निकाला, उसकी करूणा सदा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मिस्र देश से इस्राएलियों को निकालनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और उनके बीच से इस्राएलियों को निकाला, उसकी करुणा सदा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 और उनके मध्य से इस्राएल राष्ट्र को बाहर निकाल लिया, सनातन है उनकी करुणा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 136:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह इस्राएलियों को सोने और चाँदी के साथ निकाल लाया, और उनमें से कोई निर्बल न था।


परंतु वह अपनी प्रजा को भेड़ों के समान ले चला और उसने जंगल में उनकी अगुवाई झुंड के समान की।


ये चार सौ तीस वर्ष जिस दिन समाप्‍त हुए, ठीक उसी दिन यहोवा की सारी सेना मिस्र देश से निकल गई।


वह रात यहोवा के आदर में मानने के योग्य है, क्योंकि उस रात वह इस्राएलियों को मिस्र देश से निकाल लाया। यहोवा के आदर में यही रात पीढ़ी से पीढ़ी तक इस्राएल के सब लोगों द्वारा मनाई जाए।


और ठीक उसी दिन यहोवा इस्राएलियों के दल के दल मिस्र देश से बाहर निकाल लाया।


“जब भविष्य में तुम्हारा पुत्र तुमसे पूछे कि इसका अर्थ क्या है, तो तुम उससे यह कहना, ‘यहोवा बड़े भुजबल के द्वारा हमें दासत्व के घर अर्थात् मिस्र से निकाल लाया था।


यह तुम्हारे हाथों पर एक चिह्‍न, और तुम्हारे माथे पर टीके के समान ठहरे; क्योंकि यहोवा हमें बड़े भुजबल के द्वारा मिस्र से निकाल लाया है।”


जब फ़िरौन ने लोगों को निकल जाने दिया, तो परमेश्‍वर उन्हें पलिश्तियों के देश के मार्ग से नहीं ले गया, यद्यपि वह छोटा था; क्योंकि परमेश्‍वर ने कहा, “कहीं ऐसा न हो कि लोग युद्ध होते देख पछताने लगें और मिस्र को लौट जाएँ।”


फिर मूसा ने लोगों से कहा, “इस दिन को स्मरण रखो, जिसमें तुम दासत्व के घर, अर्थात् मिस्र से निकल आए हो; यहोवा तुम्हें बड़े भुजबल के द्वारा उस स्थान से निकाल लाया है। इसमें कोई ख़मीरी वस्तु न खाई जाए।


यह तुम्हारे लिए तुम्हारे हाथ पर एक चिह्‍न, और तुम्हारे माथे पर एक स्मृति का कार्य करे, जिससे यहोवा की व्यवस्था तुम्हारे मुँह में रहे। क्योंकि यहोवा तुम्हें अपने बड़े भुजबल के द्वारा मिस्र से निकाल लाया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों