Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 125:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 हे यहोवा, भले लोगों के साथ भलाई कर, और उनके साथ भी जो मन के खरे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 हे यहोवा, तू भले लोगों के संग, जिनके मन पवित्र हैं तू भला हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 हे यहोवा, भलों का, और सीधे मन वालों का भला कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 हे प्रभु, भले मनुष्‍यों की, निष्‍कपट हृदय वालों की भलाई कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हे यहोवा, भलों का, और सीधे मनवालों का भला कर!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 याहवेह, धर्मियों का कल्याण कीजिए, उनका, जिनके हृदय निष्ठ हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 125:4
17 क्रॉस रेफरेंस  

तू भला है, और भला करता है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।


मेरा मन तेरी विधियों को मानने में निर्दोष ठहरे, ऐसा न हो कि मुझे लज्‍जित होना पड़े।


क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसके अधर्म का लेखा यहोवा न ले, और जिसकी आत्मा में कोई कपट न हो।


हे यहोवा, जो तुझे जानते हैं उन पर करुणा करता रह, और जो सीधे मनवाले हैं उन पर अपनी धार्मिकता बनाए रख।


अपनी कृपा में सिय्योन की भलाई कर, और यरूशलेम की शहरपनाह को बना।


मेरी ढाल परमेश्‍वर के हाथ में है, जो सीधे मनवालों को बचाता है।


परमेश्‍वर सचमुच इस्राएल के लिए अर्थात् शुद्ध मनवालों के लिए भला है।


क्योंकि यहोवा परमेश्‍वर सूर्य और ढाल है। यहोवा कृपा करता और सम्मान देता है; और जो खरी चाल चलते हैं, उनसे वह कोई अच्छी वस्तु नहीं रख छोड़ता।


हे सेनाओं के यहोवा! क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो तुझ पर भरोसा रखता है!


परंतु वह फिर धार्मिकता के अनुसार न्याय करेगा, और सब सीधे मनवाले उसके पीछे हो लेंगे।


यीशु ने नतनएल को अपनी ओर आते हुए देखा और उसके विषय में कहा,“देखो, यह सचमुच इस्राएली है, इसमें छल कपट नहीं।”


क्योंकि परमेश्‍वर ऐसा अन्यायी नहीं कि वह तुम्हारे कार्य और उस प्रेम को भूल जाए जो तुमने उसके नाम के लिए पवित्र लोगों की सेवा करने में दिखाया था, और जिनकी सेवा तुम अब भी कर रहे हो।


इनके मुँह से कभी झूठ नहीं निकला था, वे निर्दोष हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों