Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 125:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 दुष्‍टों का राजदंड धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा, ताकि धर्मी अपने हाथ अधर्म के कार्यों की ओर न बढ़ाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 बुरे लोग सदा धरती पर भलों के ऊपर शासन नहीं करेंगे, यदी बुरे लोग ऐसा करने लग जायें तो संभव है सज्जन भी बुरे काम करने लगें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 क्योंकि दुष्टों का राजदण्ड धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा, ऐसा न हो कि धर्मी अपने हाथ कुटिल काम की ओर बढ़ाएं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 दुर्जनों का राजदण्‍ड धार्मिकों की भूमि पर टिका न रहेगा, ऐसा न हो कि भक्‍त अन्‍याय की ओर अपने हाथ बढ़ाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 क्योंकि दुष्‍टों का राजदण्ड धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा, ऐसा न हो कि धर्मी अपने हाथ कुटिल काम की ओर बढ़ाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 धर्मियों को आवंटित भूमि पर दुष्टों का राजदंड स्थायी न रहेगा, कहीं ऐसा न हो कि धर्मियों के हाथ बुराई की ओर बढ़ जाएं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 125:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

जो अधर्म का बीज बोता है वह अनर्थ ही काटेगा, और उसके क्रोध की लाठी टूट जाएगी।


शत्रु उसे छल नहीं पाएगा, और न कुटिल जन उसे कष्‍‍ट दे पाएगा।


जिन दुःखों को तू भोगने वाला है उनसे मत डर। देख, शैतान तुममें से कुछ को बंदीगृह में डालने पर है कि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा। मृत्यु तक विश्‍वासयोग्य बना रह, तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूँगा।


तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े हो जो मनुष्य के सहने से बाहर है। परमेश्‍वर विश्‍वासयोग्य है और वह तुम्हें सामर्थ्य से बाहर परीक्षा में पड़ने नहीं देगा, बल्कि परीक्षा के साथ-साथ बचने का उपाय भी करेगा कि तुम उसे सह सको।


वह सदैव डाँटता न रहेगा, और न सदा क्रोध करता रहेगा।


क्योंकि वह जानता है कि हम कैसे बने हैं; उसे स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है।


उसने उन्हीं के विरुद्ध हाथ उठाया है जिनका उसके साथ मेल-मिलाप था; उसने अपनी वाचा को तोड़ दिया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों