Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 122:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 जहाँ गोत्र-गोत्र के लोग, अर्थात् याह के गोत्रों के लोग, इस्राएल की साक्षी बनने और यहोवा के नाम का धन्यवाद करने जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 ये परिवार समूह थे जो परमेश्वर के वहाँ पर जाते हैं। इस्राएल के लोग वहाँ पर यहोवा का गुणगान करने जाते हैं। वे वह परिवार समूह थे जो यहोवा से सम्बन्धित थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वहां याह के गोत्र गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जहां विभिन्न कुल, प्रभु के कुल, इस्राएल की साक्षी के अनुसार, प्रभु के नाम की सराहना के लिए जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वहाँ याह के गोत्र गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 यही है वह स्थान, जहां विभिन्‍न कुल, याहवेह के कुल, याहवेह के नाम के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिए जाया करते हैं जैसा कि उन्हें आदेश दिया गया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 122:4
16 क्रॉस रेफरेंस  

उसके फाटकों में धन्यवाद, और उसके आँगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो; उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो।


मेरे लिए धार्मिकता के द्वार खोलो; मैं उनसे प्रवेश करके याह का धन्यवाद करूँगा।


यहोवा ने सिय्योन को चुना है; उसने अपने निवास के लिए उसे चाहा है।


परंतु उसने यहूदा के गोत्र अर्थात् सिय्योन पर्वत को चुन लिया, जिससे वह प्रेम करता था।


“मैंने उसके कंधे से बोझ को उतार दिया; उसके हाथों से टोकरी ढोना छूट गया।


यहोवा ने जैसी आज्ञा मूसा को दी थी, हारून ने उसी के अनुसार उसे साक्षी के संदूक के सामने रख दिया कि वह वहीं रखा रहे।


प्रति वर्ष तीनों बार तेरे सब पुरुष प्रभु यहोवा को अपना मुँह दिखाएँ।


तब मूसा मुड़ा और साक्षी की दोनों पटियाओं को अपने हाथ में लिए हुए पहाड़ से नीचे उतर गया। उन पटियाओं के आगे और पीछे दोनों ओर लिखा हुआ था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों