Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:78 - नवीन हिंदी बाइबल

78 अभिमानी लज्‍जित हों, क्योंकि वे झूठ के द्वारा मुझे हानि पहुँचाते हैं; परंतु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

78 उन लोगों को जो सोचा करते है कि वे मुझसे उत्तम हैं, उनको निराश कर दे। क्योंकि उन्होंने मेरे विषय में झूठी बातें कही है। हे यहोवा, मैं तेरे आदेशों का पाठ किया करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

78 अभिमानियों की आशा टूटे, क्योंकि उन्होंने मुझे झूठ के द्वारा गिरा दिया है; परन्तु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

78 अभिमानी व्यक्‍ति लज्‍जित हों; उन्‍होंने झूठ बोलकर मुझे ऐंठा है; पर मैं तेरे आदेशों का पाठ करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

78 अभिमानियों की आशा टूटे, क्योंकि उन्होंने मुझे झूठ के द्वारा गिरा दिया है; परन्तु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

78 अहंकारियों को लज्जित होना पड़े क्योंकि उन्होंने अकारण ही मुझसे छल किया है; किंतु मैं आपके उपदेशों पर मनन करता रहूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:78
18 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु वह तो यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्‍न रहता, और उसकी व्यवस्था पर दिन और रात मनन करता है।


उन्होंने घृणा के शब्दों से मुझे घेर लिया है, और अकारण मुझ पर आक्रमण किया है।


मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा, और तेरे मार्गों की ओर दृष्‍टि लगाए रहूँगा।


तू शापित अभिमानियों को झिड़कता है, वे तेरी आज्ञाओं से भटके हुए हैं।


यद्यपि अधिपति बैठकर मेरे विरुद्ध बातें करते हैं, फिर भी तेरा दास तेरी विधियों पर ध्यान करता है।


अभिमानियों ने मेरा बहुत ठट्ठा किया, फिर भी मैं तेरी व्यवस्था से नहीं हटा।


जितने तेरी प्रतीक्षा करते हैं, उनमें से कोई भी लज्‍जित न होगा; परंतु जो अकारण विश्‍वासघात करते हैं वे लज्‍जित होंगे।


जो मेरे संकट पर हँसते हैं वे सब लज्‍जित और अपमानित हों; जो मुझे नीचा दिखाते हैं वे लज्‍जा और निंदा से ढक जाएँ।


क्योंकि उन्होंने अकारण मेरे लिए जाल बिछाया; बिना कारण उन्होंने मेरे लिए गड्‌ढा खोदा है।


मुझसे अकारण बैर रखनेवालों की गिनती मेरे सिर के बालों से अधिक है; मेरा विनाश करनेवाले व्यर्थ ही मेरे शत्रु हैं, वे बलशाली हैं, और जो मैंने नहीं लूटा वह भी मुझे देना पड़ता है।


यह इसलिए हुआ कि वह वचन पूरा हो जो उनकी व्यवस्था में लिखा है : उन्होंने मुझसे बिना कारण घृणा की।


यदि तुम पाप करके मार खाते और फिर उसे सह लेते हो तो इसमें क्या बड़ाई? परंतु यदि तुम भले कार्य करके दुःख उठाते और उसे सह लेते हो, तो यह परमेश्‍वर की दृष्‍टि में प्रशंसनीय है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों