Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:58 - नवीन हिंदी बाइबल

58 मैंने संपूर्ण मन से तुझसे विनती की है, अपने वचन के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

58 हे यहोवा, मैं पूरी तरह से तुझ पर निर्भर हूँ, जैसा वचन तूने दिया मुझ पर दयालु हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

58 मैं ने पूरे मन से तुझे मनाया है; इसलिये अपने वचन के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

58 मैं तेरी कृपा के लिए सम्‍पूर्ण हृदय से गिड़गिड़ाता हूं, प्रभु, अपनी कृपा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

58 मैं ने पूरे मन से तुझे मनाया है; इसलिये अपने वचन के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

58 सारे मन से मैंने आपसे आग्रह किया है; अपनी ही प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझ पर कृपा कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:58
18 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तेरी करुणा, और तेरे वचन के अनुसार तेरा उद्धार मुझे मिले।


तो आओ, हम सच्‍चे मन और विश्‍वास के पूर्ण आश्‍वासन के साथ, और विवेक के दोष को दूर करने के लिए हृदयों पर छिड़काव लेकर तथा देह को शुद्ध जल से धोकर परमेश्‍वर के पास आएँ।


मेरी विनती तेरे सम्मुख पहुँचे; अपने वचन के अनुसार मुझे छुड़ा।


मैंने तुझे संपूर्ण मन से खोजा है; अपनी आज्ञाओं से तू मुझे भटकने न दे।


तूने कहा है, “मेरे दर्शन के खोजी हो।” तब मेरे मन ने तुझसे कहा, “हे यहोवा, मैं तेरे दर्शन का खोजी रहूँगा।”


बहुत से हैं जो कहते हैं, “कौन हमें भलाई दिखाएगा?” हे यहोवा, तू अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका!


आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परंतु मेरे वचन कदापि न टलेंगे।


मैं तेरे पवित्र मंदिर की ओर दंडवत् करूँगा, और तेरी करुणा और सच्‍चाई के कारण तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा; क्योंकि तूने सब बातों से बढ़कर अपने नाम और अपने वचन को महत्त्व दिया है।


मुझे अपनी करुणा से शांति दे, क्योंकि तूने अपने दास को ऐसा ही वचन दिया है।


हे यहोवा, तूने अपने वचन के अनुसार अपने दास के साथ भलाई की है।


वह परमेश्‍वर है जिसके वचन की मैं प्रशंसा करता हूँ; वह यहोवा है जिसके वचन की मैं प्रशंसा करता हूँ।


मैंने उसी परमेश्‍वर पर भरोसा रखा है, जिसके वचन की मैं प्रशंसा करता हूँ; मैं न डरूँगा। मनुष्य मेरा क्या बिगाड़ सकता है?


मैंने संपूर्ण मन से तुझे पुकारा है; हे यहोवा, मुझे उत्तर दे। मैं तेरी विधियों को थामे रहूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों