Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:112 - नवीन हिंदी बाइबल

112 मैंने अपने मन को इस बात पर लगाया है कि अंत तक तेरी विधियों पर चलता रहूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

112 मैं सदा तेरे विधान पर चलने का अति कठोर यत्न करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

112 मैं ने अपने मन को इस बात पर लगाया है, कि अन्त तक तेरी विधियों पर सदा चलता रहूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

112 तेरी संविधियां पूर्ण करने को सदैव के लिए, अन्‍त तक मैं अपना हृदय अर्पित करता हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

112 मैं ने अपने मन को इस बात पर लगाया है, कि अन्त तक तेरी विधियों पर सदा चलता रहूँ। सामेख

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

112 आपकी विधियों का अंत तक पालन करने के लिए मेरा हृदय तैयार है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:112
13 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मुझे अपनी विधियों का मार्ग बता, और मैं अंत तक उस पर चलूँगा।


मेरे मन को अनुचित लाभ की ओर नहीं, बल्कि अपनी नीतियों की ओर फेर दे।


मेरे मन को किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारियों के साथ दुष्‍टता के कार्यों में न लगूँ, और न मैं उनके स्वादिष्‍ट व्यंजनों में से कुछ खाऊँ।


तब मैं तेरी व्यवस्था पर निरंतर और सदा-सर्वदा चलता रहूँगा।


इसलिए मानसिक रूप से तैयार और सचेत रहकर, उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो जो यीशु मसीह के प्रकट होने के समय तुम्हें मिलने वाला है।


क्योंकि परमेश्‍वर ही है जो तुम्हारे भीतर अपने भले उद्देश्य के लिए इच्छा रखने और कार्य करने दोनों का प्रभाव डालता है।


जिन दुःखों को तू भोगने वाला है उनसे मत डर। देख, शैतान तुममें से कुछ को बंदीगृह में डालने पर है कि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा। मृत्यु तक विश्‍वासयोग्य बना रह, तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूँगा।


निश्‍चय ही मैंने उसके सारे नियमों का पालन किया है, और उसकी विधियों को नहीं त्यागा।


और अपना कान बुद्धि की बातों पर, तथा अपना मन समझ की बातों पर लगाए,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों