भजन संहिता 112:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 वह सीधे लोगों के लिए अंधकार में ज्योति है; वह कृपालु, दयालु और धर्मी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 सज्जनों के लिये परमेश्वर ऐसा होता है जैसे अंधेरे में चमकता प्रकाश हो। परमेश्वर खरा है, और करूणापूर्ण है और दया से भरा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 सीधे लोगों के लिये अन्धकार के बीच में ज्योति उदय होती है; वह अनुग्रहकारी, दयावन्त और धर्मी होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 सत्यनिष्ठ व्यक्ति के हेतु अन्धकार में प्रकाश उदय होता है; प्रभु कृपालु, दयालु और धार्मिक है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 सीधे लोगों के लिये अन्धकार के बीच में ज्योति उदय होती है; वह अनुग्रहकारी, दयावन्त और धर्मी होता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 सीधे लोगों के लिए अंधकार में भी प्रकाश का उदय होता है, वह उदार, कृपालु और नीतियुक्त है. अध्याय देखें |